Health

How to Prevent Premature White Hair With 5 Easy tips Safed baal kale kaise kare Unique Story | White Hair: कम उम्र में सफेद बाल आने से रोक सकते हैं आप, बस करने होंगे ये 5 काम



How to Prevent Premature White Hair: बढ़ती उम्र की कई निशानियां हो सकती है, जैसे डबल चिन आना, चेहरे पर झुर्रियां पड़ना, हड्डियां कमजोर होना. इसके अलावा सफेद बाल को भी एजिंग का बड़ा साइन माना जाता है, लेकिन अगर 25 से 30 साल में ही सिर पर व्हाइट हेयर आने शुरू हो जाएं तो, टेंशन होना लाजमी है, क्योंकि इसके कारण लो कॉन्फिडेंस और शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अपनी रोजाना की कुछ आदतों को बदलना होगा, तभी नए सफेद बाद आने बंद हो पाएंगे. आइए जानते हैं कि आपको किन बातों का ख्याल रखना है. 
बालों को सफेद होने से कैसे रोकें?1. टेंशन को करें दूरआजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान के पास जिम्मेदारियों का अच्छा खासा बोझ होता है, जिसकी वजह से टेंशन होना लाजमी है. कई रिसर्च में साबित हो चुका है कि तनाव के कारण हेयर व्हाइट होने लगते हैं. इसलिए जहां तक मुमकिन हो, अपने मन को शांत रखें, इसके लिए आप मेडिटेशन का सहारा ले सकते हैं.
2. अनहेल्दी फूड से बनाएं दूरहम में से ज्यादातर लोग ऑयली और जंक फूड खाना पसंद करते हैं क्योंकि ये काफी टेस्टी होता है, लेकिन स्वाद के चक्कर में हम अपने बालों का नुकसान कर रहे होते है. अगर आप चाहते हैं कि कम उम्र में सफेद बाल न आएं तो इसे लिए अपनी डाइट में प्रोटीन, बायोटिन, आयरन, ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिंस और जिंक से भरे फूड्स को शामिल करें.
3. भरपूर नींद लेंवैसे तो कम नींद लेने का बुरा असर शरीर के कई हिस्सों पर पड़ता है, लेकिन इससे हमारे बाल भी काफी प्रभावित होते है. एक हेल्दी एडल्ट को दिनभर में 7-8 घंटे की नींद लेनी चाहिए वरना व्हाइट हेयर को आने से आप रोक नहीं पाएंगे.
4. बालों पर तेल मालिश करेंहमारे बालों को अंदरुनी पोषण के साथ-साथ बाहरी पोषण की भी जरूरत पड़ती है. अगर आपको व्हाइट हेयर आने से रोकना है तो स्कैल्प में प्राकृतिक तेलों से मालिश करें. इसके लिए आप जैतून का तेल, कैस्टर ऑयल, सरसों का तेल और नारियल तेल यूज कर सकते हैं.
5. स्मोकिंग से करें तौबाआपने गौर किया होगा की काफी यंग एज ग्रुप के लोगों को सिगरेट, बीड़ी, सिगार, गांजा और हुक्का पीने की लत है, लेकिन इसका बुरा असर हमारे बालों पर पड़ता है और ये वक्त से पहले सफेद होने लगते हैं. इसलिए स्मोकिंग की आदत को जितनी जल्दी हो सके छोड़ दें.



Source link

You Missed

Kartik Aaryan and Ananya Panday’s Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri gets new release date
EntertainmentNov 4, 2025

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म टू मेरी मेन टेरा मेन टेरा टू मेरी का नया रिलीज डेट निकला

फिल्म के बारे में बात करते हुए, निर्माता करण जौहर ने कहा, “तू मेरी मैं तेरा… बहुत मजेदार…

अब मुुंबई में ही मिलेगा साउथ की लाजवाब डोसे का स्वाद, जानिए इसकी खासियत
Uttar PradeshNov 4, 2025

विश्व कप जीतने वाली खिलाड़ी दीप्ति की कहानी: सात साल की उम्र में वह प्लास्टिक के बैट से पत्थर फेंकती थी।

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी भारतीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा की कहानी दिलचस्प है. दीप्ति को बचपन से…

Revanth Reddy Seeks Germany’s Assistance to Make Telangana Hub for Innovation
Top StoriesNov 4, 2025

तेलंगाना को नवाचार केंद्र बनाने के लिए जर्मनी से सहायता मांगते हुए रेवंत रेड्डी

हैदराबाद: मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने मंगलवार को जर्मनी से तेलंगाना को नवाचार का केंद्र बनाने के लिए…

Scroll to Top