सिमरनजीत सिंह/शाहजहांपुर. शाहजहांपुर की शान शहीद उद्यान पार्क जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. यह पार्क टाउन हॉल इलाके में बना हुआ है जो अपनी हरियाली और सुंदरता के लिए तो जाना ही जाता है. साथ ही यह पार्क शहीदों की यादों को भी सहेजे हुए हैं. पार्क के अंदर पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह और अशफाक उल्ला खान की प्रतिमाएं लगी हुई है और शहीद स्तंभ भी बना हुआ है. पार्क में आने वाले सभी लोग शहीदों को नतमस्तक होते हैं.वर्षों पुराने इस पार्क का कायाकल्प योगी सरकार ने कराया. पार्क में ओपन जिम और ओपन थिएटर बनाया गया है. साथ ही बच्चों के लिए झूले भी लगाए गए हैं. यह पार्क शाम के 5 बजे खुलता है. शहीद उद्यान में दूर-दूर से लोग घूमने के लिए आते हैं. वहीं, रविवार के दिन यहां आने वाले लोगों की भीड़ और ज्यादा हो जाती है. पार्क में घूमने आने वालों से 10 प्रति टिकट के हिसाब से शुल्क भी लिया जाता है.लोग सुकून के साथ बिताते हैं अपना वक्त पार्क में चारों ओर हरियाली ही हरियाली है. यहां आकर लोग सुकून के साथ अपना वक्त बिताते हैं. वही, बच्चों के खेलने के लिए कई झूले लगे हैं और इस पार्क में बच्चों के लिए टॉय ट्रेन भी लगाई गई है. जिसका 30 रूपए प्रति टिकट के हिसाब से शुल्क लिया जाता है. शहीद पार्क में स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता है. उस दिन यह पार्क पूरी तरह से फ्री रहता हैं. स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के दिन बड़ी संख्या में लोग पार्क घूमने के लिए आते हैं. रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से लोग अपने परिवार के साथ पार्क घूमने आते हैं. पार्क घूमने आने वालों के लिए पार्क के मुख्य गेट पर फास्ट फूड की कई दुकानें बनी हुई है, यहां लोग बैठकर फास्ट फूड का भी आनंद लेते हैं..FIRST PUBLISHED : September 24, 2023, 15:53 IST
Source link

NHAI to install QR code screens at toll plazas to ensure smooth payment for vehicles without FASTag
NEW DELHI: In a bid to reduce inconvenience and speed up toll transactions, the National Highways Authority of…