विशाल भटनागर/मेरठ. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर से संबंधित विभागों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा काउंसलिंग शुरू की गई है, ताकि जो स्टूडेंट किसी भी प्रकार के तनाव से ग्रस्त हैं, उनकी समस्या का समाधान समय रहते किया जा सके. विश्वविद्यालय के चीफ वार्डन प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के निर्देश पर प्रत्येक हॉस्टल में मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार के साथ मिलकर काउंसलिंग कराई जा रही है.काउंसलिंग से दूर दराज से पढ़ने के लिए विश्वविद्यालय आने वाले स्टूडेंट अगर किसी कारण तनाव में हैं, तो उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया जाए. बताया कि चार दिन पहले जिस प्रकार एक स्टूडेंट ने फांसी लगा ली थी. उसको लेकर विश्वविद्यालय काफी गंभीर है. इन्हीं बातों को देखते हुए प्रत्येक छात्र की मन की बात को जानने के लिए यह कदम उठाया गया. बताया कि इस कदम के माध्यम से हम स्टूडेंट को यह बताना चाहते हैं कि मोबाइल से अलग भी उनके जीवन में काफी ऐसे लोग हैं, जिनके लिए वह काफी महत्वपूर्ण हैं.डिप्रेशन से बाहर निकलने में माध्यम है काउंसलिंगसीसीएसयू परिसर में संचालित मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार ने कहा कि वर्तमान में काउंसलिंग जीवन का एक अहम हिस्सा है. समय पर ही काउंसलिंग के माध्यम से छात्र-छात्राओं की समस्या का बेहतर समाधान किया जा सकता है. बताया कि जीवन में कठिन परिस्थितियों से ही आगे बढ़ा जा सकता है. ऐसे में जब हम अपनी बात एक दूसरे को शेयर करते हैं तो उसका समाधान निकलता है. इन्हीं बातों को वह काउंसलिंग के माध्यम से स्टूडेंट को बता रहे हैं..FIRST PUBLISHED : September 24, 2023, 19:07 IST
Source link

Trump Confirms CIA Operations in Venezuela
WASHINGTON: President Donald Trump confirmed Wednesday that he has authorized the CIA to conduct covert operations inside Venezuela…