Uttar Pradesh

कब से शुरू हो रहा है शारदीय नवरात्र, इस बार किस वाहन पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: नवरात्र शक्ति आराधना का महापर्व है. नवरात्र (Navratra 2023) के नौ दिनों में भक्त देवी की अराधना और पूजा करते है. साल में कुल चार नवरात्र होते है.इसमे चैत्र और शारदीय नवरात्र के साथ दो गुप्त भी होते हैं. पंचाग के अनुसार अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की इक्कम तिथि से शारदीय नवरात्र की शुरुआत होती है. यह समय देवी के पूजम और उपासना के लिए सबसे अहम माना जाता है. इस समय में देवी के पूजा से सभी बिगड़े काम बन जाते है.

काशी (Kashi) के ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि इस बार शारदीय नवरात्र की शुरूआत 15 अक्टूबर से हो रही है. जो 24 अक्टूबर तक चलेगा.इस नवरात्र में देवी का आगमन गज पर और प्रस्थान मुर्गे पर हो रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हाथी (गज) पर देवी का आगमन बेहद शुभ होता है. यह वैभव और उन्नति का प्रतीक है. वहीं बात देवी के प्रस्थान की करें तो देवी मुर्गे ओर सवार होकर प्रस्थान कर रही है.जो ज्योतिषशास्त्र की दृष्टि से ठीक नहीं है.ऐसे में प्राकृतिक आपदा से उथल पुथल की स्थिति बनी रहेगी.

ये है कलश स्थापना का शुभ समयपंचाग के अनुसार,शारदीय नवरात्र में कलश स्थापना के लिए सबसे शुभ मुहूर्त 15 अक्टूबर 2023 को 11 बजकर 40 मिनट से 12 बजकर 45 मिनट तक है. बताते चलें कि नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना कर देवी की पूजा आराधना करनी चाहिए.धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, नवरात्र के नौ दिनों में देवी के अलग अलग स्वरूप के पूजा से पूरे साल देवी की कृपा भक्तों पर बनी रहती है.

(नोट-यह खबर धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिषशास्त्र पर आधारित है. News 18 इसके सत्यता की पुष्टि नहीं करता हैं.)
.Tags: Local18, Navratri, Navratri CelebrationFIRST PUBLISHED : September 24, 2023, 15:49 IST



Source link

You Missed

India sets up National Task Force on brain health, says WHO; Karnataka’s KaBHI cited as model initiative
Top StoriesOct 16, 2025

भारत ने मस्तिष्क स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय कार्य बल स्थापित किया है, कहा जा रहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने; कर्नाटक की केबीएचआई को मॉडल पहल के रूप में उद्धृत किया है

न्यूरोलॉजिकल विकारों के बढ़ते बोझ का सामना करने के लिए देशव्यापी नीति की कमी: विश्व स्वास्थ्य संगठन की…

BJP fields Babulal Soren, Somesh Soren to contest on JMM ticket
Top StoriesOct 16, 2025

भाजपा ने बाबूलाल सोरेन और सोमेश सोरेन को झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा

जम्मू में सोमेश की नामांकन प्रक्रिया शुरू, हेमंत सोरेन ने किया पार्टी का फैसला जम्मू के पूर्व मुख्यमंत्री…

Scroll to Top