Uttar Pradesh

बहू की अनूठी कला और सास की आवाज… मां-बेटी जैसी है यह अनोखी जोड़ी, कहानी कर देगी भावुक



अंजलि सिंह राजपूत, लखनऊ: जब भी बात आती है सास-बहू के रिश्ते की तो सबसे पहले दिमाग में जो छवि बनती है वो यही बनती है कि सास मतलब अपनी बहू पर अत्याचार करने वाली. लेकिन लखनऊ की रहने वाली लक्ष्मी कौल ने इस पुरानी प्रथा को तोड़कर समाज के लिए एक नई मिसाल पेश कर दी है. असल में लक्ष्मी कौल की बहू नेहा सुन और बोल नहीं सकती हैं. लक्ष्मी कौल के बेटे को भी ना तो सुनाई देता है और ना ही वह बोल सकता है.

दोनों की शादी करीब 10 साल पहले लक्ष्मी कौल ने करवाई थी. पिछले 10 सालों के दौरान उन्होंने अपनी बहू के अंदर छिपे हुए हुनर को उभारा और उसे एक मंच देने के लिए जगह-जगह जाकर प्रदर्शनियों में स्टॉल लगाना शुरू किया.

आपको जानकर हैरानी होगी यह जोड़ी दुनिया की अनोखी सास बहू की जोड़ी इसलिए है क्योंकि नेहा अपनी हर प्रदर्शनी में हर स्टॉल पर बैठी तो हैं, लेकिन नेहा की आवाज बनती हैं उनकी सास लक्ष्मी. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हर एक ग्राहक को नेहा के बने हुए सामानों की कीमत बताने से लेकर उसकी खासियत बताने तक और ग्राहकों से पैसे लेकर नेहा के हाथों में देने तक का पूरा काम नेहा की सास लक्ष्मी कौल ही संभालती हैं. हर कोई लखनऊ में इस सास बहू की जोड़ी की तारीफ तो कर ही रहा है.

लक्ष्मी कहती हैं कि उन्हें यह सुनकर बहुत हंसी आती है. जब लोग कहते हैं कि आप सास बहू की जोड़ी एकदम अलग है. उन्होंने कहा कि जिस दिन हर सास अपनी बहू को बेटी जैसा मानने लग जाएगी उस दिन गलतफहमियां और पुरानी प्रथाएं टूट जाएंगी.

ऐसी बनी नेहा उनकी बहूलक्ष्मी कौल ने बताया कि वह एक स्कूल चलाती हैं. उनके बेटे को भी सुनाई नहीं देता है और ना ही वह बोल सकता है. एक दिन उसी स्कूल में एक अभिभावक आए हुए थे. उन्होंने सांकेतिक भाषा में लक्ष्मी को अपने बेटे से बात करते हुए देखा. इसके बाद परिचित नेहा का रिश्ता लेकर लक्ष्मी के पास स्कूल में पहुंचे थे. बातचीत में पता चला कि लक्ष्मी का बेटा और उनकी होने वाली बहू एक ही यूनिवर्सिटी से पढ़े भी हैं. फिर यहीं से दोनों की शादी हो गई और आज 10 साल हो गए हैं.

नेहा का हुनर देखकर हर कोई हैरानलक्ष्मी की बहू नेहा 37 साल की हैं और उन्होंने स्टोन आर्ट पर गजब की पकड़ बनाई है. स्टोन आर्ट यानी पत्थरों पर कला करना और उन्हें रूप और रंग देना. इसके अलावा किसी भी व्यक्ति का पोर्ट्रेट भी नेहा उसे देखते-देखते ही बना देती हैं. उनके सामानों को खरीदने वाले भी खूब पसंद कर रहे हैं. अगर आप भी नेहा के बने हुए खूबसूरत सामानों को खरीद कर उनके हौसले को बढ़ाना चाहते हैं तो 094151 04695 इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
.Tags: Local18, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 24, 2023, 09:07 IST



Source link

You Missed

Sharjeel Imam to seek interim bail from SC to contest Bihar polls
Top StoriesOct 15, 2025

शरजील इमाम बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट से मध्यवर्ती मुक्ति की मांग करेंगे

नई दिल्ली: वर्तमान में 2020 दिल्ली हिंसा मामले में जेल में बंद छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम ने बिहार…

Scroll to Top