Asian Games Live Updates: चीन में जारी एशियन गेम्स (Asian Games-2023) में भारत को पहला मेडल मिला है. निशानेबाजी में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में 1886 अंकों के साथ भारत ने सिल्वर मेडल जीता. मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता की तिकड़ी ने भारत को ये मेडल दिलाया है. रमिता ने 631.9, मेहुली ने 630.8 और आशी ने 623.3 अंक हासिल किए. इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल चीन के नाम रहा.

भारत के वन्य हाथियों की संख्या 18 प्रतिशत घटी, पहली डीएनए आधारित गणना में प्रकट हुआ
नई दिल्ली: भारत के वन्य जंगली हाथियों की संख्या 22,446 है, जो 2017 के आंकड़े 27,312 से कम…