विशाल झा/गाजियाबादःएक खिलाड़ी के लिए ग्राउंड पर अच्छी परफॉर्मेंस देने के लिए उसके अंदर का हौसला काफी ज्यादा जरूरी होता है. गाजियाबाद के शहीद स्थल न्यू बस अड्डा के पास स्थित जिला महामाया स्टेडियम (District Mahamaya Stadium ) में कई महिला और छात्रा देश के लिए मेडल जीतने के लिए खून -पसीना बहाती है. खुद महामाया स्टेडियम की हेड और जिला क्रीड़ा अधिकारी पूनम बिश्नोई भी एक महिला है.अक्सर पुरुष खिलाड़ियों के मुकाबले महिला खिलाड़ियों की चुनौतियां अलग होती है. न केवल अच्छे प्रदर्शन का दबाव होता है बल्कि परिवार से भी काफी ज्यादा दबाव मिलता रहता है. जब लड़की बड़ी हो जाती है तो परिवार शादी के लिए बोलने लगता है. ऐसे ही कई सारी चुनौतियों का हल निकालने के लिए और महिला खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा के बारे में बताने के लिए गाजियाबाद के महामाया स्टेडियम में इंटरनेशनल स्तरीय खिलाड़ी आरती वर्मा ने महिलाओं का एक सेशन लिया. इस सेशन में महिलाओं को आगे बढ़ाने के बारे में बताया गया.आदमी से नहीं, मैडल से शादी करोअंतर्राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ी आरती वर्मा ने कहा कि महामाया स्टेडियम में ऐसी कई फीमेल खिलाड़ी है जो एक अच्छे बैकग्राउंड से नहीं आती. फिर भी किसी वर्ल्ड क्लास स्टेडियम और प्राइवेट स्टेडियम में तैयार होने वाली अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले इनमें ज्यादा प्रतिभा और हिम्मत है. अक्सर जब लड़कियां छोटी उम्र में स्पोर्ट्स की तरफ रुझान करती है तब मेंटल और फिजिकली दोनों तरीकों की चुनौतियों से जूझती है.खिलाड़ियों को बेहतर भविष्य के लिए बताया गया मार्गइसलिए आज इन सभी फीमेल खिलाड़ियों को बेहतर भविष्य के लिए रास्ता बनाने के बारे में बताया गया. इसी क्रम में जब एक लड़की ने शादी के लिए सवाल किया तब मैंने कहा की शादी आदमी से नहीं बल्कि मेडल से करो. किसी खिलाड़ी के मेडल जीतने पर सिर्फ उसके परिवार का नहीं बल्कि उसका जिला और देश का भी मान बढ़ता है.खिलाड़ी तनु शर्मा ने कहा कि सारी बातें जो आज बताई गई वो हकीकत में हम रोजाना सोचते है. यह सभी बातें तब याद आती है जब आप ट्रेनिंग कर रहे होते है. तब इन सभी सिखाई हुई बातों से ही काफी हिम्मत मिलती है. इस सेशन के बाद मैं काफी सकारात्मक महसूस कर रही हूं..FIRST PUBLISHED : September 24, 2023, 00:15 IST
Source link
CM’s jibe on corruption steals spotlight
CM’s jibe on corruption steals spotlightWhile inaugurating and laying foundation stones for development projects worth over Rs 600…

