Health

Tiredness do not take fatigue lightly it may be sign of deadly disease it is very important to know the reason | Tiredness: थकान को हल्के में लेना पड़ेगा भारी! वजह जानना है बेहद जरूरी



थकान होना अपने आप में कोई बीमारी नहीं है. पर थकान कभी न खत्म होने वाली समस्या बन जाए और जीवन की गुणवत्ता प्रभावित होने लगे तो यह खतरे का संकेत है. टोरंटो स्थित सेंटर फॉर ग्लोबल हेल्थ रिसर्च के अनुसार, 5 में से 1 व्यक्ति हर समय हल्की थकान से और 10 में से 1 लंबे समय तक रहने वाली थकान से निढाल रहता है.
क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम (सीएफएस) को मयालजिक एनसेफैलोमायलिटिस भी कहते हैं. एक तरह से यह थकान की वह स्थिति है, जिसका असर नर्वस सिस्टम, इम्यून सिस्टम और काम की क्षमता पर पड़ने लगता है. यह थकान कम-से-कम छह महीने तक बनी रहती है. तन व मन से जुड़े काम करते समय लक्षण और गंभीर हो जाते हैं. आराम करने से भी सुधार नहीं आता है. सीएफएस के कारणों का स्पष्ट रूप से तो पता नहीं है, लेकिन कई कारक इसका खतरा बढ़ा देते हैं. जिनमें अनुवांशिक कारण, बैक्टीरिया या वायरस का संक्रमण, शारीरिक या भावनात्मक ट्रॉमा, हार्मोन असंतुलन आदि प्रमुख हैं.थकान के सामान्य कारण- शरीर का वजन सामान्य से अधिक या कम होना.- कैफीन और शराब का अधिक मात्रा में सेवन.- लगातार कई घंटों तक बैठे.- रहना पूरी नींद न लेना.- अत्याधिक शारीरिक और मानसिक श्रम.- दवाओं के साइड इफेक्ट विशेषकर माइग्रेन, डिप्रेशन व हाई ब्लड प्रेशर की दवाएं.- कुपोषण (मिनरल्स और विटामिन की कमी).- शारीरिक या मानसिक तनाव.
गंभीर समस्या का हो सकता है संकेतएनीमिया, कैंसर, डायबिटीज, थायराइड, गठिया, मल्टीपल स्क्लेरोसिस, हार्ट या लिवर संबंधी समस्याएं, अस्थमा, हाई ब्लड प्रेशर, पेट और छाती का संक्रमण का संकेत भी ज्यादा थकान हो सकता है.
डॉक्टर के पास कब जाएं?- बहुत लंबे समय से बिना किसी स्पष्ट कारण के शारीरिक व मानसिक स्तर पर बहुत अधिक थकान हो.- सोचने-समझने की क्षमता प्रभावित होने लगे.- चक्कर आना जो लेटने और बैठने से और गंभीर हो जाता है.- मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द.- नींद पूरी होने के बाद भी तरोताजा महसूस न करना.
इस संबंध में डॉक्टर पेशाब व खून की जांच करते हैं. लक्षणों के आधार पर इलाज किया जाता है. दवाएं, न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट्स, व्यायाम आदि कई तरीकों का सहारा लिया जाता है. जिस समस्या के कारण थकान हो रही है, उसका उपचार होने पर भी लक्षणों में कमी आ जाती है.



Source link

You Missed

3 महीने तक रूठने के बाद वापस लौटे विदेशी निवेशक, खरीदे 14000 करोड़ के शेयर
Uttar PradeshNov 2, 2025

प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंदी ने की आत्महत्या, बरेली में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों से अलग-अलग घटनाएं सामने आ रही हैं। प्रयागराज में नाबालिग ने सफारी से…

Class six girl dies by suicide in Jaipur school; probe team denied entry
Top StoriesNov 2, 2025

जयपुर में स्कूल में एक छठी क्लास की छात्रा ने आत्महत्या कर ली, जांच टीम को प्रवेश देने से इनकार किया गया

शनिवार को जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल से चौथी मंजिल से गिरकर एक छठी कक्षा की छात्रा अमायरा…

Scroll to Top