IND vs AUS 1st ODI Highlights : केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम ने मोहाली में शुक्रवार को खेले गए सीरीज के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया पर 5 विकेट से जीत दर्ज की. यूं तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन एक प्लेयर जैसे विलेन साबित हुआ. पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 5 विकेट लिए.
भारत की शानदार जीतटीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में पहला वनडे 5 विकेट से जीत लिया और इस तरह 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इस सीरीज के शुरुआती 2 मैचों से नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) के पास है. भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. मेहमान टीम ने डेविड वॉर्नर (52) के अर्धशतक की मदद से 276 रन बनाए. इसके बाद भारत ने 48.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
राहुल ने दिया ये बयान
कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने जीत के बाद कहा, ‘मोहाली में भी कोलंबो जैसी गर्मी है. उमस बहुत ज्यादा है. मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने इस तरह के मौसम में भी शानदार खेल दिखाया. हमने गेंद से अच्छी शुरुआत की लेकिन मिडिल ओवर्स मुश्किल रहे. हम पूरे 50 ओवर तक अच्छा खेल दिखाने के लिए प्रतिबद्ध थे. इसके लिए हम अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं जो मैदान पर दिखता भी है.’
सूर्यकुमार की तारीफ
मैच में 58 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले केएल राहुल ने आगे कहा, ‘मैं 50 ओवर तक विकेटकीपिंग करने के बाद मुश्किल परिस्थितियों में क्रीज पर उतरा था. मिडिल ओवर्स में किसी भी बल्लेबाज के लिए शुरुआत करना मुश्किल होता है, लेकिन सूर्यकुमार के साथ पार्टनरशिप अच्छी रही. हम शॉट लगाने के बारे में एक दूसरे से बात करते रहे.’ बता दें कि सूर्यकुमार ने 50, ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने 71और शुभमन गिल ने 74 रनों का योगदान दिया. गिल और गायकवाड़ ने 142 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की.
इस खिलाड़ी ने किया मायूस
मैच में एक खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी को मायूस किया. पेसर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने 10 ओवर में 78 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं ले सके. उन्हें मोहम्मद सिराज के आराम देने के चलते प्लेइंग-11 में मौका मिला लेकिन वह इसे भुना नहीं सके. शमी ने 10 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट लिए. वहीं, बुमराह ने 43 रन देकर एक विकेट झटका. अश्विन ने 47 और जडेजा ने 51 रन देकर 1-1 विकेट लिया.
Govt to set up Bureau of Port Security to boost port, vessel security
NEW DELHI: To beef up the security infrastructure of ports, the government will set up a statutory body…

