Sports

वर्ल्ड कप से पहले खुल गई इस फ्लॉप खिलाड़ी की पोल, टीम इंडिया में नहीं बैठता फिट



Shreyas Iyer ODI International Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज का पहला मैच जीतकर भारत 1-0 से आगे हो गया है. ऐसे में भारतीय टीम का हौंसला बुलंद है. वहीं ऑस्ट्रेलियन टीम दूसरे मैच को जीतकर पलटवार करने की कोशिश करेगी. दोनों टीमों में से जो भी टीम इस सीरीज को जीतेगी, वह अगले महीने भारत में ही शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप के लिए मजबूत दावेदार हो जाएगी. 
मध्य क्रम में भारतीय बल्लेबाजइस वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के मध्य क्रम में खेल रहे एक खिलाड़ी की पोल खुल गई है. वह फिलहाल टीम इंडिया में बना हुआ है लेकिन उसका प्रदर्शन वर्ल्ड कप में भारत की दावेदारी के लिहाज से फिट नहीं बैठ पा रहा है. फिलहाल असफल चल रहे इस खिलाड़ी का नाम है श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer ODI International Record). वे भारतीय टीम में मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं. 
मोहाली मैच में पूरी तरह रहे असफल
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुए मोहाली में पहले वनडे मैच (India Australia ODI Series 2023) में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer ODI International Record) पूरी तरह से फ्लॉप रहे. वे मात्र 3 रन ही बना पाए और रनआउट होकर पवेलियन लौटे. वे पिछले कुछ समय से वह चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे थे लेकिन अब फिट होने के बाद भी उनका खराब फॉर्म बरकरार है. 
पिछले 6 मैचों में नहीं बना पाए रन
पिछली 6 वनडे मैचों का रिकॉर्ड देखें तो शतक छोड़िए, उनके बल्ले से पचासा भी नहीं निकला है. इस दौरान उनका (Shreyas Iyer ODI International Record) सर्वाधिक स्कोर 38 रन रहा है जबकि हर मैच का स्कोर 3, 28, 28, 38, 14 और 3 रहा है. अगर उनका आने वाले कुछ मुकाबलों में भी ऐसा ही प्रदर्शन रहता है तो आगामी वनडे वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलना बेहद मुश्किल हो जाएगा.



Source link

You Missed

SC refuses to pass order on PIL seeking SIT probe into Rahul Gandhi's 'vote chori' allegations
Top StoriesOct 13, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ आरोपों में एसआईटी जांच की मांग वाले पीआईएल पर आदेश पारित करने से इनकार कर दिया

सर्वोच्च न्यायालय के वकील पांडे ने अपनी जनहित याचिका में 7 अगस्त को गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों…

Congress declines risky RS seat in J&K; NC scrambles to field candidate
Top StoriesOct 13, 2025

कांग्रेस ने जेके में खतरनाक राज्यसभा सीट को ठुकराया, एनसी ने उम्मीदवार के लिए बेचैनी बढ़ाई

श्रीनगर: कांग्रेस पार्टी ने अपने सहयोगी राष्ट्रीय कांफ्रेंस (NC) द्वारा प्रस्तुत किए गए “अन्यायपूर्ण” राज्यसभा सीट से चुनाव…

Scroll to Top