Uttar Pradesh

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण प्रॉपर्टी की करेगा नीलामी, पंजीकरण शुरू



गाजियाबाद. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने शहर में खाली प्रॉपर्टी बिक्री के लिए आज नीलामी प्रकिया का आयोजन किया. लोहिया नगर स्थित हिन्‍दी भवन में नीलामी आयोजित की गयी है. जीडीए द्वारा आयोजित प्रॉपर्टी की नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया. दो दर्जन से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. रजिस्ट्रेशन के बाद कई लोगों ने बोली में हिस्सा लेने के लिए सबसे पहले संबंधित प्रॉपर्टी की लोकेशन को देखी है. जल्‍द ही प्रॉपर्टी की नीलामी की जाएगी.

बोर्ड बैठक में पेश होगा मास्‍टर प्‍लान

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण(जीडीए) जिले का मास्‍टर प्‍लान बोर्ड की बैठक में पेश करेगा. इससे पहले जीडीए कोशिश में लगा हुआ है कि इस ड्राफ्ट पर शासन के नियोजन विभाग की मुहर लग जाए. पूर्व में मास्टर प्लान की समीक्षा की गई थी. शासन स्तर पर गठित उच्चस्तरीय कमेटी की ओर से समीक्षा में मास्टर प्लान के ड्राफ्ट में कई तरह की खामी पाई गई थीं. बाद में शासन के नियोजन विभाग की ओर से इन कमियों को दूर करने के लिए पत्र लिखा गया था. इसके जीडीए ने फिर से मास्टर प्लान के लिए तैयार डेटा की समीक्षा की.
.FIRST PUBLISHED : September 22, 2023, 16:24 IST



Source link

You Missed

SC asks Centre, TN and Kerala to examine safety of Mullaperiyar dam
Top StoriesOct 13, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, तमिलनाडु और केरल से मुल्लापेरियार बांध की सुरक्षा की जांच करने का निर्देश दिया

मुल्लापेरियार बांध: केरल और तमिलनाडु के बीच विवाद का केंद्र केरल के इडुक्की जिले में 1895 में बने…

Scroll to Top