Sports

IND vs AUS kl rahul statement after team india win over australia 1st odi match mohali shubman gill suryakumar yadav|IND vs AUS, ODI: ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद राहुल ने खोला अपना दिल, बताया कौन है टीम इंडिया का मैच विनर



IND vs AUS: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को मोहाली में खेले गए पहले वनडे मैच में 5 विकेट से पीट दिया है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में पहला वनडे मैच 5 विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया पर टीम इंडिया की जीत के बाद कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने अपना दिल खोला है. भारतीय कप्तान केएल राहुल ने शुक्रवार को मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में मिली पांच विकेट की जीत के बाद कहा कि इतनी गर्मी में खिलाड़ियों ने जिस तरह का खेल दिखाया, वह शानदार है.
ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद राहुल ने खोला अपना दिलकेएल राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘यहां कोलंबो जैसे ही गर्मी है और बहुत उसम भी है. मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया.’ उन्होंने कहा, ‘हमने गेंद से अच्छी शुरुआत की लेकिन मध्य के ओवर कठिन रहे. हम 50 ओवर तक अच्छा खेल दिखाने के लिए प्रतिबद्ध थे, जिसके लिए हम अपनी फिटनेस पर काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं जो दिख भी रहा है.’
बताया कौन है टीम इंडिया का मैच विनर 
केएल राहुल ने कहा, ‘मैं 50 ओवर तक विकेटकीपिंग करने के बाद मुश्किल परिस्थिति में क्रीज पर उतरा था और मध्यक्रम के बल्लेबाज के लिए शुरुआत करना कठिन होता है, लेकिन सूर्यकुमार के साथ भागीदारी अच्छी रही. हम शॉट लगाने के बारे में एक दूसरे से बात करते रहे.’ मोहम्मद शमी को पांच विकेट झटकने के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘मैं वापसी से खुश हूं. अच्छा है कि पहला मैच यहां भारत में था. निराश हूं कि हम जीत हासिल नहीं कर पाए. मुझे लगता है कि कुछ खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाजी की और कुछ ने अच्छी गेंदबाजी.’



Source link

You Missed

Julio Cesar Soto Renteria
HollywoodNov 5, 2025

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया लॉस एंजिल्स डांस सीन में रेग्गेटोन ला रहे हैं – हॉलीवुड लाइफ

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया, मेक्सिको सिटी के एक नृतक और नृत्य निर्देशक हैं, जो लॉस एंजिल्स के पेशेवर…

authorimg
2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top