Sports

IND vs AUS kl rahul statement after team india win over australia 1st odi match mohali shubman gill suryakumar yadav|IND vs AUS, ODI: ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद राहुल ने खोला अपना दिल, बताया कौन है टीम इंडिया का मैच विनर



IND vs AUS: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को मोहाली में खेले गए पहले वनडे मैच में 5 विकेट से पीट दिया है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में पहला वनडे मैच 5 विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया पर टीम इंडिया की जीत के बाद कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने अपना दिल खोला है. भारतीय कप्तान केएल राहुल ने शुक्रवार को मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में मिली पांच विकेट की जीत के बाद कहा कि इतनी गर्मी में खिलाड़ियों ने जिस तरह का खेल दिखाया, वह शानदार है.
ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद राहुल ने खोला अपना दिलकेएल राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘यहां कोलंबो जैसे ही गर्मी है और बहुत उसम भी है. मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया.’ उन्होंने कहा, ‘हमने गेंद से अच्छी शुरुआत की लेकिन मध्य के ओवर कठिन रहे. हम 50 ओवर तक अच्छा खेल दिखाने के लिए प्रतिबद्ध थे, जिसके लिए हम अपनी फिटनेस पर काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं जो दिख भी रहा है.’
बताया कौन है टीम इंडिया का मैच विनर 
केएल राहुल ने कहा, ‘मैं 50 ओवर तक विकेटकीपिंग करने के बाद मुश्किल परिस्थिति में क्रीज पर उतरा था और मध्यक्रम के बल्लेबाज के लिए शुरुआत करना कठिन होता है, लेकिन सूर्यकुमार के साथ भागीदारी अच्छी रही. हम शॉट लगाने के बारे में एक दूसरे से बात करते रहे.’ मोहम्मद शमी को पांच विकेट झटकने के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘मैं वापसी से खुश हूं. अच्छा है कि पहला मैच यहां भारत में था. निराश हूं कि हम जीत हासिल नहीं कर पाए. मुझे लगता है कि कुछ खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाजी की और कुछ ने अच्छी गेंदबाजी.’



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top