Uttar Pradesh

Youth-returning-from-Delhi-formed-a-team-now-flying-in-digital-business – News18 हिंदी



रजत भट्ट/ गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक ऐसे युवाओं की टीम जो सभी के लिए प्रेरणा बन चुकी है. शहर के रहने वाले राहुल मिश्रा दिल्ली में अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके थे. पढ़ाई पूरी करने के बाद वहां डिजिटल एप्लीकेशन में काम शुरू किया, लेकिन हर वक्त दिमाग में एक ही बात चलती रहती थी कि इस तरह का काम अपने शहर में शुरू करेंगे तो लोगों की मदद भी होगी और काम भी अच्छा हो सकेगा. राहुल 2014 में दिल्ली से गोरखपुर आए और फिर डिजिटल उड़ान के नाम से अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के जरिए राहुल ने कई लोगों की फ्री में मदद की है और अभी भी यह सिलसिला बरकरार है.

गोरखपुर के रहने वाले राहुल मिश्रा शुरू से डिजिटल की दुनिया में रुचि रखते थे. दिल्ली से गोरखपुर आने के बाद उन्होंने अपने भाई विशाल मिश्रा से बातचीत करने के बाद 2016 में अपने स्टार्टअप की शुरुआत कर दी. local 8 से बात करते हुए राहुल बताते हैं कि, इसकी शुरुआत सबसे पहले फ्री में मदद करने से की गई. जिसमें ठेले, खुमचे वालों के फ्री में वेबसाइट तैयार करते और उनके काम को आगे बढ़ाने में उनकी मदद करने लगे. शहर के दो-तीन ऐसे छोटे व्यापारी हैं जिनकी राहुल ने फ्री में वेबसाइट बनाए और काम को आगे बढ़ाया. आज उन लोग को ऑनलाइन ऑर्डर इतने आते हैं कि काम कम पड़ जाता है.

16 लोगों ने मिलकर बनाई है एक टीमइस पूरे टीम मे करीब 16 लोग शामिल है. सब अपना अलग-अलग काम करते हैं. टीम का नेतृत्व राहुल मिश्रा करते हैं जो खुद, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक और सीडैक नोएडा से मोबाइल एप्लीकेशन में एमटेक कर चुके हैं. इस वक्त राहुल के टीम में करीब 16 लोग काम करते हैं. वहीं राहुल अपने टीम के साथ मिलकर ‘कोड्स गेस्चर’ नाम के स्टार्टअप को चलाते हैं. आज भी राहुल की टीम कई छोटे व्यापारियों के फ्री में वेबसाइट बनाकर उनके काम को आगे बढ़ती है. साथ में अपने कमर्शियल कम को भी यह लोग करते हैं.
.Tags: Gorakhpur news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 22, 2023, 12:31 IST



Source link

You Missed

Congress Achieved Much But Failed to Publicise Its Work: CM Revanth
Top StoriesNov 12, 2025

कांग्रेस ने बहुत कुछ हासिल किया लेकिन अपने काम को लोगों के सामने नहीं लाया: सीएम रेवंत

हैदराबाद: मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने स्वीकार किया कि पिछले 23 महीनों में विकास और सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों…

Scroll to Top