Uttar Pradesh

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज होगी भारी बारिश, गरज-चमक के साथ बरसेंगे बदरा



अंजलि सिंह राजपूत, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज भारी बारिश का अलर्ट है. खास तौर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में आज बारिश हो सकती है. लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक शुक्रवार को वाराणसी, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया इन जिलों के साथ ही पूर्वांचल के कई हिस्सों में आज भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा पूरे उत्तर प्रदेश में आज बादलों की आवाजाही रहेगी. गरज चमक के साथ कहीं-कहीं पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है.

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि फिलहाल अभी रविवार तक मौसम इसी तरह रहेगा. पूरे उत्तर प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश होगी. हालांकि उमस वाली गर्मी भी बरकरार रहेगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल तापमान में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है. सबसे कम न्यूनतम तापमान गुरुवार को कानपुर शहर का रहा है, जहां पर न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा बरेली में भी 24 डिग्री सेल्सियस ही तापमान रहा. यही नहीं बहराइच में गुरुवार को 10 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.

आज अपने जिले का तापमान यहां देखें लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से लेकर 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गाजीपुर और फतेहगढ़ में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. इन जिलों का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस लेकर 26 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.बस्ती, झांसी, उरई, हमीरपुर, बरेली शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि यहां का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से लेकर 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

इसके अलावा मथुरा, चित्रकूट, हाथरस, आजमगढ़, गोंडा में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है. जबकि इन जिलों का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. गाजियाबाद, हापुड़ और नोएडा की बात करें तो इन जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
.Tags: Heavy rain alert, Lucknow news, UP news, UP Weather, UP weather alertFIRST PUBLISHED : September 22, 2023, 07:18 IST



Source link

You Missed

Ajit Pawar Slams Party MLA For ‘Buy Only From Hindus’ Remark
Top StoriesOct 12, 2025

अजित पवार ने पार्टी विधायक की ‘केवल हिंदुओं से ही खरीदें’ टिप्पणी की निंदा की

मुंबई: उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को एनसीपी विधायक संग्राम जगतप के एक बयान की निंदा की, जिन्होंने…

President Trump's daughter praises hostage families at Tel Aviv ceasefire rally
WorldnewsOct 12, 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की बेटी तेल अवीव में शांति समझौते के जश्न में बंधक परिवारों की प्रशंसा करती हैं

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और पूर्व प्रशासन सलाहकार इवांका ट्रंप ने शनिवार रात तेल…

Scroll to Top