Uttar Pradesh

हरदोई की बेटी की लखनऊ में हत्या, पार्टी के दौरान मारी गई गोली, 5 दिन पहले ही घर से गई थी कॉलेज



हरदोई. हरदोई के कोतवाली शहर इलाके में आने वाले आलू तोक उत्तरी की रहने वाली 20 वर्षीय निष्ठा की लखनऊ में गोली मारकर हत्या कर दी गई. निष्ठा BBD यूनिवर्सिटी से बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई कर रही थी. बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात एक पार्टी के दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. कोतवाली शहर इलाके के आलू थोक उत्तरी निवासी संतोष तिवारी कन्नौज जनपद के छिबरामऊ में यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक के सीनियर मैनेजर के तौर पर तैनात हैं.

उनको एक पुत्र और एक पुत्री है. निष्ठा अपने भाई से बड़ी थी. छोटा भाई रिशु है. संतोष तिवारी के घर में इस वक्त सन्नाटा पसरा हुआ है. संतोष तिवारी की मां और उनका छोटा बेटा रिशु घर पर मौजूद है लेकिन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. वैसे संतोष तिवारी सांडी थाने के घमईया गांव के मूल निवासी हैं जो बीते कई दशकों से आलू थोक उत्तरी में रह रहे हैं.

बताया गया कि घटना की सूचना मिलने के बाद संतोष तिवारी अपनी पत्नी के साथ लखनऊ निकल गए थे, इसके बाद अब कानूनी प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद मृतका के शव को हरदोई लाया जाएगा. जानकारी करने पर पता चला कि अभी 16 या 17 तारीख को ही निष्ठा अपने घर से लखनऊ गई थी जहां लखनऊ में चिनहट के दयाल रेजीडेंसी अपार्टमेंट के फ्लैट में बुधवार आधी रात दारू पार्टी हुई. इसी दौरान संदिग्ध हालात में गोली चली.

गोली निष्ठा को लगी जिसके बाद गंभीर हालत में निष्ठा को उसके दोस्त लोहिया अस्पताल ले गए. पुलिस के मुताबिक लोहिया में छात्रा और उसके परिवार के बारे में लिखा-पढ़ी कराकर दोस्त भाग लिए. डॉक्टरों ने निष्ठा को मृत घोषित कर दिया. तड़के साढ़े तीन बजे हॉस्पिटल स्टॉफ ने पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी पर हरदोई से पहुंचे पिता ने चिनहट थाने में दोस्त आदित्य पाठक पर हत्या का आरोप लगाते मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी आदित्य को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक BBD हॉस्टल छोड़कर दो महीने पहले ही निष्ठा पारस नाथ सिटी में किराए पर रहने लगी थी. बुधवार रात निष्ठा कॉलेज में गणेश उत्सव से अपने दोस्त आदित्य पाठक के दयाल रेजीडेंसी स्थित फ्लैट पर पहुंची थी, जहां पर दोस्तों के साथ पार्टी चल रही थी. इसी दौरान गोली लगने से उसकी मौत हो गई.
.Tags: Crime News, Hardoi News, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 21, 2023, 22:15 IST



Source link

You Missed

CPM announces two Bihar poll candidates as INDIA bloc seat-sharing talks remain unresolved
Top StoriesOct 11, 2025

सीपीएम ने दो बिहार चुनाव प्रत्याशियों की घोषणा की जैसे कि इंडिया ब्लॉक के बीच सीट शेयरिंग वार्ता अनिर्णित है

बिहार विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन सीट-शेयरिंग समझौते को लेकर अभी…

MoEFCC clears 1,856 MW Sawalkot hydropower project on Chenab in J&K
Top StoriesOct 11, 2025

मोइईसीसी ने जम्मू-कश्मीर में चेनाब पर 1,856 मेगावाट सावलकोट हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को मंजूरी दी

नई दिल्ली: इंदुस वॉटर्स ट्रीटी (IWT) के स्थगित होने के बीच, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC)…

Scroll to Top