Sports

India vs Malaysia Women Highlights Match called off due to rain | Asian Games 2023: टीम इंडिया का मैच किया गया रद्द, भारी बारिश के चलते लिया गया ये फैसला



India W vs Malaysia W: एशियन गेम्स में पहली बार खेलने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पहला मैच बारिश के चलते रद्द कर दिया गया है. गुरुवार को क्वार्टर फाइनल में मलयेशिया के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करने उतरी भारतीय टीम अब सीधा सेमीफाइनल में पहुंच गई है. बारिश से बाधित मैच में भारत ने 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे. इसके जवाब में मलेशिया की पारी में केवल दो गेंद ही फेंकी जा सकी और इसके बाद दोबारा बारिश शुरू हो गई. जिसके बाद मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया.  
सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडियाभारतीय महिला क्रिकेट टीम ऊंची रैंकिंग की वजह से सीधा सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत पहली बार एशियन गेम्स के क्रिकेट मुकाबले के सेमीफाइनल में पहुंचा है. मैच की बात की जाए तो मलेशिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. भारत ने शेफाली वर्मा के अर्धशतक, जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष की तूफानी पारियों के दम पर 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 173 रन ठोके. 174 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मलेशिया की पारी में केवल 2 गेंद ही फेंकी जा सकी और फिर बारिश शुरू हो गई. यह मैच हांग्जो के पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट फील्ड में आयोजित किया गया था.
भारतीय टीम की प्लेइंग 11
स्मृति मंधाना (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, कनिका अहूजा, रिचा घोष, दीप्ति शर्मा, देविका वैध्य, अमनजोत कौर, पूजा वास्त्रकार, मिन्नू मानी, राजेश्वरी गायकवाड़.
मलेशिया की प्लेइंग 11:
विनफ्रेड डुराइसिंगम (कप्तान), एना हामिजाह, मास एलिसा, वान जूलिया (विकेटकीपर), माहिराह इजाती, एना नाजवा, वान नूर जुलाइका, नूर अरियाना नाट्स्या, एलिसा इलिसा, नूर दानिया सुहादा, निक नूर एटिला.



Source link

You Missed

India chooses path of hard power when negotiations fail: Defence Minister Rajnath Singh
Top StoriesSep 18, 2025

भारत ने वार्ता विफल होने पर कठोर शक्ति के रास्ते का चयन किया: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

भारत ने सिंधूर ऑपरेशन के दौरान शांति वार्ता में तीसरे पक्ष की हस्तक्षेप को अस्वीकार किया, जिसमें कहा…

Spain’s Pedro Sanchez blasted for alleged nuclear threat against Israel
WorldnewsSep 18, 2025

स्पेन के प्रीमियर पेद्रो सांचेज़ पर इज़राइल के खिलाफ कथित परमाणु खतरे के आरोप लगाए गए हैं।

न्यूयॉर्क, 17 सितंबर – स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने इज़राइल के प्रति अपने कथित बयानों के लिए…

Scroll to Top