Uttar Pradesh

IIT कानपुर में बन रहा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, इस पूर्व छात्र ने किया 41 लाख का सहयोग



अखंड प्रताप सिंह/कानपुर. आईआईटी कानपुर में अब टेक्नोलॉजी के साथ मेडिकल की भी पढ़ाई और शोध हो सकेगा. यहां पर गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी की स्थापना का काम हो रहा है. इसी के तहत 500 बेड का यह यदुपति सिंघानिया सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भी यहां संचालित होगा. इस अस्पताल के लिए आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र ने 41 लाख रुपये की राशि दान की है. बता दें यह राशि शहर के निवासी और आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र गोपाल सूतवाला और उनके परिवार ने दी है.

गंगवाल स्कूल आफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी के अंतर्गत आईआईटी कानपुर में 500 बेड का एक अस्पताल भी बनाया जा रहा है. इसके लिए आईआईटी के पूर्व छात्र ने यह धनराशि भेंट की है. धनराशि के माध्यम से इस अस्पताल में एक सामान्य वार्ड का निर्माण कराया जाएगा, जहां विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के तहत कवर किए गए मरीजों को इलाज मिल सकेगा. इसके लिए गोपाल सूतवाला और उनके परिवार ने आईआईटी कानपुर के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत धनराशि दी गई है.

गरीबों के इलाज में करना चाहता हूं सहयोगआईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र गोपाल सूतवाला ने बताया कि वह इसी संस्थान से पढ़ कर आज इस मुकाम पर हैं. वह हमेशा गरीब लोगों के इलाज में सहयोग करना चाहते थे. वहीं जब उन्हें आईआईटी कानपुर के इस नए प्रोजेक्ट के बारे में पता चला, तब उन्होंने इसमें सहयोग करने का मन बनाया और 41 लाख रुपये की धनराशि सहयोग के रूप में दी है.
.Tags: Iit kanpur, Kanpur news, Local18FIRST PUBLISHED : September 21, 2023, 22:24 IST



Source link

You Missed

Ambassador-designate Sergio Gor meets Modi, Jaishankar; signals India-US ties reset amid tariff strains
Top StoriesOct 11, 2025

भारत-अमेरिका संबंधों में फिर से संतुलन: भारत के प्रतिनिधि नियुक्त अमेरिकी दूत श्रीगर मोदी और जयशंकर से मिले, टैरिफ संकट के बीच दोनों देशों के संबंधों में फिर से संतुलन

नई दिल्ली: अमेरिका के भारत में राजदूत-नियुक्त सेर्जियो गोर ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात…

India, Canada look at framework for strategic cooperation during Anita Anand's visit
Top StoriesOct 11, 2025

भारत और कनाडा अनीता आनंद की यात्रा के दौरान रणनीतिक सहयोग के लिए ढांचे पर विचार कर रहे हैं।

कैनेडियन मंत्री मुंबई में भी जाएंगी, जहां वह भारतीय और कैनेडियन व्यापारी नेताओं से मिलेंगे। उनकी गतिविधियों का…

Scroll to Top