Uttar Pradesh

लखनऊ में डेंगू का फूटा बम, एक ही दिन में सामने आए इतने मामले, स्वास्थ्य विभाग भी हुआ परेशान



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. लखनऊ में गुरुवार को डेंगू का बम फूटा जिसने स्वास्थ्य विभाग की भी नींदें उड़ा दी हैं. दरअसल लखनऊ में गुरुवार को एक ही दिन में 26 डेंगू के नए मामले सामने आए हैं. खास तौर पर सबसे ज्यादा मामले अलीगंज और इंदिरा नगर से आए हैं. अलीगंज डेंगू के मामले में इन दिनों सबसे संवेदनशील इलाका हो गया है. इस इलाके से रोजाना चार से पांच नए मामले सामने आ रहे हैं. यही वजह है कि डेंगू के मामले में अलीगंज डेंजर जोन है.

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि गुरुवार को लखनऊ में कुल 26 डेंगू के मरीज सामने आए हैं. जिन इलाकों से मामले सामने आए हैं उनमें (ऐशबाग-एक, अलीगंज-4, चन्दरनगर-3, सरोजनीनगर-2, चिनहट-3, इन्दिरानगर-4, इटौजा-1, एन0के0 रोड-3, रेडक्रास-1, टूडियागंज-3, सिल्वर जुबली-1) में डेगू धनात्मक रोगी पाए गए.

1057 घरों का किया गया सर्वे

आज लगभग 1057 घरों और आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल “8” घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया. यही नहीं नगर मलेरिया इकाई और जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों की ओर से जनपद के विभिन्न स्थलों और भवनों का निरीक्षण किया गया. लार्वा रोधी रसायन का छिडकाव किया गया.

ऐसे करें बचाव

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि डेंगू से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि लोग अपने घरों में, आसपास और छत पर या कूलर में कहीं पर भी पानी को जमा न होने दें. कूलर का पानी रोज बदलें और घर में जहां भी पानी रुका हो उसे रुकने न दें. इसके अलावा रात में सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल जरूर करें. फुल आस्तीन के कपड़े पहने. डेंगू के लक्षण जैसे बुखार या कमजोरी महसूस होने पर स्थानीय चिकित्सक से जरूर संपर्क.
.Tags: Local18, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 21, 2023, 22:32 IST



Source link

You Missed

BJP accuses Mamata Banerjee of threatening violence over WB electoral roll revision
Top StoriesOct 11, 2025

भाजपा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावी मतदाता सूची संशोधन पर ममता बनर्जी को हिंसा की धमकी देने का आरोप लगाया है।

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मतदाता सूची के प्रस्तावित विशेष गहन समीक्षा (एसआईआर) के…

Congress slams BJP's 'feudal mindset' over rising crimes against minorities
Top StoriesOct 11, 2025

कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ते अपराधों के मुद्दे पर भाजपा की ‘जमींदारी मानसिकता’ की निंदा की

नई दिल्ली: भाजपा सरकार पर एससी/एसटी, आदिवासी, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों पर हमलों के आरोपों पर हमला बढ़ाते…

Scroll to Top