Uttar Pradesh

UP का ये गांव बना नजीर, आजादी के बाद से थाने में नहीं दर्ज हुआ कोई केस



अंजू प्रजापति/रामपुर. आप जानकर हैरत में पड़ जाएंगे कि रामपुर में एक ऐसा भी गांव है जो इलाके के शांतिप्रिय लोगों के लिए नजीर है. ग्रामीणों ने आजतक थाना और कोर्ट कचहरी नहीं देखा. गांव में कोई भी व्यक्ति आपसी लड़ाई करता है तो थाना में कोई एफआईआर दर्ज नहीं होती. यहां विवाद होने पर आपस में ही गांव के बुजुर्ग झगड़े को निपटा देते हैं.

रामपुर ज़िला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर थाना टांडा क्षेत्र में अलीपुरा गांवएकता की मिसाल बना हुआ है. जहां आजादी के बाद ग्रामीण कभी थाने नहीं गए न ही इस गांव में पुलिस आई. इसकी गवाही थाने का रिकॉर्ड भी दे रहा है, जिसमें अलीपुरा का एक भी मुकदमा दर्ज नहीं है. इस गांव में लूट, डकैती, कत्ल छेड़छाड़, दुष्कर्म जैसे मामले कभी नहीं हुए. इस गांव के लोगों में गजब की एकता है. जात पात का कोई भेदभाव नहीं है. अलीपुरा गांव में करीब आठ सौ लोग रहते हैं.

कभी थाने नहीं जाते लोगअलीपुरा के ग्रामीणों ने बताया कि हम किसी भी तरह की मुसीबत का सामना सब मिल जुलकर करते है. गांव में जाट, ब्राह्मण और गड़रिया जाति के लोग ज्यादा है. सभी शिक्षित लोग है और अपने गाँव का नाम रोशन कर रहे है. गांव का कोई मुकदमा कोर्ट में भी नहीं है. परिवारों के जमीन का बंटवारा भी गांव के संभ्रांत लोग ही करा देते है. बस यही कारण है कि अलीपुरा का कोई भी मामला थाने या कोर्ट तक नहीं पहुंचा.

अलीपुरा का एक भी मुकदमा दर्ज नहीं हैरामपुर के एएसपी संसार सिंह ने बताया कि थाने के रिकॉर्ड के हिसाब से इस गांव में कभी मुकदमा कायम नहीं हुआ और न ही कभी किसी तरह का विवाद थाने पर आया. इस गांव के बारे में जब जानकारी की गई तो पता लगा की इस गांव में सभी शिक्षित लोग है. अगर गांव में कोई झगड़ा हो भी जाता है तो सब लोग आपस मे मिलकर सुलझा लेते है कभी थाना कचहरी में नहीं आते.
.Tags: Local18, Rampur news, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : September 21, 2023, 18:46 IST



Source link

You Missed

Putin praises Trump's peace efforts on Israel-Hamas and other conflicts
WorldnewsOct 11, 2025

पुतिन ने इजराइल-हामास और अन्य संघर्षों में ट्रंप की शांति प्रयासों की प्रशंसा की

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शांति की बातचीत…

Does Letitia James Have Kids? Meet the NY Attorney General’s Family – Hollywood Life
HollywoodOct 11, 2025

लेटिशिया जेम्स के बच्चे हैं क्या? न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल के परिवार से परिचित हों – हॉलीवुड लाइफ

लेटिशिया “टिश” जेम्स न्यूयॉर्क राजनीति की सबसे पहचान योग्य व्यक्तियों में से एक हैं, जिन्हें न्याय के प्रति…

Scroll to Top