आराध्य के मंदिर का गर्भ गृह समेत भूतल बनकर तैयार है. मंदिर ने आकर लिया तो उसको फाइनल टच दिया जा रहा है एक-एक चीजों को बारीकी से प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार किया जा रहा है, आप भी घर बैठे मंदिर निर्माण की प्रगति को देखे.( रिपोर्ट- सर्वेश श्रीवास्तव )01 भगवान राम के मंदिर के प्रथम चरण का कार्य लगभग 95 फ़ीसदी दी पूरा हो चुका है मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए बनकर तैयार हो चुका है मंदिर में अब खिड़की और दरवाजे लगाए जा रहे हैं02 राम मंदिर के प्रथम तल में लगभग 167 स्तंभ लगाए गए हैं हर स्तंभ पर देवी देवताओं की मूर्तियों के लिए जा रही है. तस्वीरों में आप गणपति बप्पा की प्रतिमा देख रहे हैं03 दिसंबर 2023 तक मंदिर के प्रथम चरण का कार्य पूरा कर लिया जाए मंदिर का निर्माण इन दोनों 24 घंटे किया जा रहा है ताकि जनवरी 2024 के शुभ मुहूर्त में भगवान राम अपने भव्य महल में विराजमान हो सके04 हर राम भक्त अपने आराध्य के बन रहे भव्य मंदिर निर्माण की प्रगति को जानना चाहता है शायद यही वजह है कि आए दिन श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मंदिर निर्माण की प्रगति की तस्वीर सोशल मीडिया पर डालकर राम भक्तों से रूबरू करता है05 मंदिर निर्माण के प्रथम तल के बाद दूसरे तल पर भी स्तंभ लगाने का कार्य प्रगति पर है तस्वीरों में आप राम मंदिर का दूसरा तल देख रहे हैं
Source link
FSSAI launches egg safety drive after ‘nitrofurans presence’ triggers uproar
NEW DELHI: India’s food safety regulator, Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI), has started collecting egg…

