India W vs Malaysia W: एशियन गेम्स में पहली बार उतरने जा रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम गुरुवार को क्वार्टर फाइनल में मलयेशिया के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. आईसीसी रैंकिंग के अनुसार भारत ने सीधें क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया है. यह मैच टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. लेकिन भारतीय टीम हरमनप्रीत कौर के बगैर उतरेगी. इस मैच में स्मृति मंधाना टीम की कमान संभालती हुई नजर आएंगी.
आज सुबह-सुबह खेलने उतरेगी टीम इंडियाभारत के लिए एशियन गेम्स में तीनों मैच नॉकआउट होंगे. भारत और मलयेशिया के बीच मुकाबला सुबह साढ़े छह बजे से हांगझोऊ के झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में खेला जाएगा. भारतीय टीम अगर फाइनल में पहुचंने में सफल रही तो फिर हरमप्रीत खिताबी मुकाबले में खेल सकती हैं. बता दें महिलाओं का टूर्नामेंट 19 से 25 सितंबर तक चलेगा.
एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में कब खेला जाएगा भारत महिला टीम और मलेशिया टीम (India Women Vs Malaysia Women) का मैच?
एशियन गेम्स 2023 में भारत और मलेशिया का मैच 21 सितंबर को खेला जाएगा.
भारत और मलेशिया की महिला क्रिकेट टीमें एशिया कप के पहले क्वार्टर फाइनल में कहां टकराएंगी ?
भारत और मलेशिया की महिला क्रिकेट टीमें एशिया कप के पहले क्वार्टर फाइनल में हांगझोऊ के झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड पर टकराएंगी.
भारत और मलेशिया का लाइव मैच कहां देख सकते है?
एशियन गेम्स 2023 में भारत और मलेशिया का लाइव एक्शन सोनी लिव पर उपलब्ध होंगा. साथ ही भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क टीवी चैनलों पर भी इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा.
भारत और मलेशिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच एशिया कप का पहला क्वार्टर फाइनल कितने बजे से खेला जाएगा?
भारत और मलेशिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच एशिया कप का पहला क्वार्टर फाइनल भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे से खेला जाएगा.
एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी, पूजा वस्त्राकर.
स्टैंडबाय: हरलीन देओल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक
मध्य प्रदेश ने वर्ल्ड कप जीतने वाले तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ के लिए एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया है
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को घोषणा की कि भारत की आईसीसी महिला वनडे…

