Uttar Pradesh

वृंदावन में आयोजित किया जाएगा संगीत एवं नृत्य समारोह, शामिल होंगी कई बड़ी हस्तियां



सौरव पाल/मथुरा. वृंदावन में आयोजित होने वाली शास्त्रीय कला का सबसे बड़ा कार्यक्रम स्वामी हरिदास नृत्य और संगीत समारोह शास्त्रीय कला के सबसे बड़े आयोजनों में से एक है. संगीत शिरोमणि और बांके बिहारी के प्राकट्यकर्ता स्वामी श्री हरिदास जी महाराज के अवतरण दिवस पर दो दशकों से इस कार्यक्रम का आयोजन धर्मनगरी वृंदावन में किया जा रहा है. जिसमें सभी कलाकार अपनी प्रस्तुतियां स्वामी जी के चरणों में अर्पित करेंगे.

स्वामी हरिदास संगीत एवं नृत्य महोत्सव समिति के संयोजन समिति के सदस्य डॉक्टर राकेश चंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि जन-जन के आराध्य ठाकुर श्री बांके बिहारी जी के प्राकट्यकर्ता स्वामी हरिदास जी के प्रादुर्भव दिवस पर संगीत शिरोमणी स्वामी हरिदास समिति की ओर से दो दिवसीय स्वामी हरिदास संगीत और नृत्य महोत्सव का आयोजन 22 और 23 सितंबर को किया जा रहा है. जिसमें भारतीय संगीत जगत की ख्याति हस्तियां अपनी संगीत साधना से स्वामी जी को भावांजलि अर्पित करेंगे. साथ ही यह महोत्सव वृंदावन के आईओपी कॉलेज में आयोजित किया जाएगा.

शामिल होंगी कई बड़ी हस्तियांस्वामी हरिदास महोत्सव में विगत 20 साल में शास्त्रीय कला क्षेत्र की कई बड़ी हस्तियां जैसे पंडित बिरजू महाराज, संतूर वादक राहुल शर्मा, गीतकार संतोष आनंद, मालिनी अवस्थी, कुमार विश्वास समेत कई बड़े दिग्गज इस मंच पर अपनी प्रस्तुति दे चुके है. इस बार भी कला क्षेत्र के कई बड़ी हस्तियां अपनी प्रस्तुति देने वाली है. इस वर्ष महोत्सव में कत्थक नृत्यांगना प्राची शाह पांड्या, तबला वादक पद्मश्री विजय घाटे, गायक सुनंदा शर्मा, सूफ़ी गायक कविता सेठ इस मंच से अपनी प्रस्तुति देंगे.

इस प्रकार रहेगा दो दिनों का कार्यक्रमस्वामी हरिदास महोत्सव का आयोजन 22-23 सितंबर को शाम 7:30 बजे से किया जाएगा. जिसमें पहले दिन कत्थक नृत्य, तबला वादन और गायन की प्रस्तुतियां पहले दिन की जाएंगी. दूसरे दिन भी कार्यक्रम शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जिसमें सबसे पहले सूफ़ी गायन किया जाएगा और उसके बाद देश के कई बड़े कवि अपना काव्य पाठ करेंगे.

ऐसे मिलेगी एंट्रीइस कार्यक्रम में निःशुल्क पास द्वारा लोगो को एंट्री मिलेगी इस पास के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस लिंक से करें बुकिंग  https://docs.google.com/forms/u/0/d/e/1FAIpQLSfbNsERHoBCSxPGRgNOhnFA_fovUQvhmpj2e4elSOVuJCeGFA/viewform?usp=send_form&pli=1 )
.Tags: Latest hindi news, Local18, Mathura news, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 22:32 IST



Source link

You Missed

Bottled water drinkers ingest 90,000 more microplastics than tap users: research
HealthOct 9, 2025

प्लास्टिक के छोटे-छोटे टुकड़ों के सेवन में बोतल से पानी पीने वाले 90,000 अधिक मात्रा में शामिल होते हैं: शोध

नई ख़बर: आप अब फॉक्स न्यूज़ की ख़बरें सुन सकते हैं! माइक्रोप्लास्टिक्स एक जानी मानी चुनौती है जो…

Hungarian Author László Krasznahorkai Wins 2025 Nobel Prize in Literature
Top StoriesOct 9, 2025

2025 में हंगेरियन लेखक लास्लो क्रास्नाहोर्काई को साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

स्टॉकहोम: 2025 के नोबेल पुरस्कार की साहित्य शाखा हंगेरियन लेखक लास्लो क्रास्नाहोर्काई को उनके “अपोकैलिप्टिक डर के बीच…

Scroll to Top