Sports

बुमराह जैसे खतरनाक हैं ये 3 तेज गेंदबाज, मौके के इंतजार में बर्बाद हो रहा करियर| Hindi News



Indian Team: भारत के पास मौजूदा समय में ऐसे तीन तेज गेंदबाज हैं, जो जसप्रीत बुमराह जैसे ही खतरनाक हैं. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ इन तीनों ही तेज गेंदबाजों को टीम इंडिया में नियमित तौर पर मौका नहीं देकर उनका टैलेंट और करियर बर्बाद कर रहे हैं. अगर टीम इंडिया में इन 3 तेज गेंदबाजों को मौका मिलना शुरू हो गया तो वह अपने तूफानी प्रदर्शन से कहर मचा सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं, ऐसे ही 3 तेज गेंदबाजों पर:  
1. उमरान मलिक उमरान मलिक मौजूदा समय में भारत के इकलौते ऐसे तेज गेंदबाज हैं, जो लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटे या उससे ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. IPL में उमरान मलिक ने तो एक गेंद 157.71 kmph की रफ्तार से डाली थी. उमरान मलिक को वर्ल्ड क्रिकेट का दूसरा शोएब अख्तर कहा जाता है. उमरान मलिक को अगर टीम इंडिया में नियमित तौर पर मौके दिए गए तो वह अपने तूफानी प्रदर्शन से कहर मचा सकते हैं.
2. मोहसिन खान
भारत के पास बाएं हाथ के बहुत कम तेज गेंदबाज हैं. IPL में जलवा दिखा चुके तेज गेंदबाज मोहसिन खान एक यूनिक टैलेंट हैं. मोहसिन खान लगभग 150 Kmph की रफ्तार से तेज गेंदबाजी करते हुए गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं. मोहसिन खान बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं. मोहसिन खान की तेज गेंदबाजी में भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान की झलक देखने को मिलती है. मोहसिन खान ने IPL के 14 मैचों में 17 विकेट हासिल किए हैं. मोहसिन खान का IPL में बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 16 रन देकर 4 विकेट हासिल करना रहा है.
3. टी. नटराजन 
भारत के ‘यॉर्कर मैन’ कहे जाने वाले तेज गेंदबाज टी. नटराजन इन दिनों टीम इंडिया से बाहर हैं, लेकिन जल्द ही वह भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं. टी. नटराजन श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसी ही घातक यॉर्कर गेंदें फेंकते हैं. टी. नटराजन ने भारत के लिए 1 टेस्ट मैच, 4 टी20 इंटरनेशनल मैच और 2 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टी. नटराजन ने टेस्ट में 3 विकेट, टी20 इंटरनेशनल में 7 विकेट और वनडे इंटरनेशनल में 3 विकेट झटके हैं.



Source link

You Missed

SC slams authorities over Delhi’s alarming pollution levels
Top StoriesNov 14, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के चिंताजनक प्रदूषण स्तरों के संबंध में अधिकारियों पर निशाना साधा है

नई दिल्ली: दिल्ली की बढ़ती हुई वायु प्रदूषण के स्तर के बारे में गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए,…

Who Is Michael Wolff? About Author Involved in Trump-Epstein Emails – Hollywood Life
HollywoodNov 14, 2025

माइकल वोल्फ कौन हैं? ट्रंप-ईस्टीन ईमेल्स में शामिल लेखक के बारे में जानकारी – हॉलीवुड लाइफ

माइकल वोल्फ का विवादित नाम फिर से उजागर हुआ है। डोनाल्ड ट्रंप और उनके राष्ट्रपति कार्यकाल के बारे…

Scroll to Top