Uttar Pradesh

गाजियाबाद में डरा रहा है डेंगू, जांच में 10 फीसदी से अधिक निकल रहे हैं पॉजिटिव



गाजियाबाद. दिल्‍ली बॉर्डर के गाजियाबाद जिले में डेंगू का लोगों को डरा रहा है. जांच में रोजाना मरीज पाजिटिव निकल रहे हैं. औसतन कुल हुई जांच में 10 फीसदी लोग डेंगू पाजिटिव निकल रहे हैं. इसमें बच्‍चे भी शामिल हैं.

गाजियाबाद जिला स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार बुधवार को 107 मरीजों की जांच करने पर तीन बच्चों समेत 14 डेंगू के पाजिटिव केस मिले हैं. इनमें तीन दिन की नवजात बच्ची भी शामिल है.जिसकी हालत गंभीर है. डेंगू के सबसे अधिक मामले वैशाली, इंदिरापुरम, पटेलनगर, लालकुआं और विजयनगर में मिले हैं.

जिला सर्विलांस अधिकारी डा.आर के गुप्ता के अनुसार जुलाई से लेकर अब तक डेंगू के कुल 527 मामले मिल चुके हैं. साथ ही मलेरिया का एक और मरीज मिलने से संख्या 20 पहुंच गयी है. वहीं एक केस चिकनगुनिया का भी मिला है. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की 177 टीमों ने 147 क्षेत्रों के 4776 घरों का सर्वे किया, जिसमें 129 घरों में एडीज मच्छर का लार्वा पाया गया है और तीन लोगों को नोटिस दिया गया है.
.Tags: Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 21:54 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 14, 2025

बांके बिहारी मंदिर की लाइव स्ट्रीमिंग पर गहराया विवाद, आपत्तियों और आरोपों की बौछार, जानें क्यों इतना हंगामा

मथुरा. ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर की लाइव दर्शन/लाइव स्ट्रीमिंग परियोजना को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा…

Scroll to Top