Sports

ऑस्ट्रेलिया के लिए काल बनेगा भारत का ये घातक खिलाड़ी, दौड़ जाएगी खौफ की लहर!| Hindi News



IND vs AUS, ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में एक खिलाड़ी कप्तान केएल राहुल का सबसे बड़ा हथियार बनेगा और अकेले दम पर ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को तहस-नहस कर देगा. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है और ये मैच भारत के लिए जीतना बहुत जरूरी है. 
ऑस्ट्रेलिया के लिए काल बनेगा भारत का ये घातक खिलाड़ीऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. मोहाली की पिच तेज गेंदबाजों को मदद करती है, ऐसे में फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर मोहाली की पिच पर कहर मचा सकते हैं. शार्दुल ठाकुर शुरुआती ओवरों में अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर विकेट निकालने में माहिर हैं. कप्तान केएल राहुल अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को मौका देते हैं, तो वह अकेले दम पर भारत को मैच जिता सकते हैं.  
दौड़ जाएगी खौफ की लहर! 
फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की सबसे बड़ी खूबसूरती ये है कि वह शुरुआती और आखिरी ओवरों में विकेट निकालने का टैलेंट रखते हैं. शार्दुल ठाकुर के आने से टीम इंडिया का तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट और भी मजबूत होगा. शार्दुल ठाकुर अगर एक छोर पर गेंदबाजी करते हैं, तो मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाजों को इसका जबरदस्त फायदा मिलेगा. शार्दुल ठाकुर के पास रफ्तार के साथ बेहतरीन स्विंग भी है, जिसके कारण वह बल्लेबाजों के लिए बेहद खतरनाक साबित होते हैं. 
टीम इंडिया के लिए 42 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले
शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया के लिए 42 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28.56 के बेहतरीन गेंदबाजी औसत से 63 विकेट हासिल किए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शार्दुल ठाकुर का रिकॉर्ड और भी शानदार है. शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया के लिए 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 23.39 के बेहतरीन गेंदबाजी औसत से 33 विकेट चटकाए हैं. शार्दुल ठाकुर कातिलाना गेंदबाजी के साथ विस्फोटक बल्लेबाजी में भी माहिर है, जिससे भारतीय टीम को तगड़ा बैलेंस भी मिलेगा.



Source link

You Missed

How Much Money Sinclair Broadcast Group Makes From ABC, Other Stations – Hollywood Life
HollywoodSep 23, 2025

एसिंक्लेयर ब्रॉडकास्ट ग्रुप को एबीसी और अन्य स्टेशनों से कितना पैसा मिलता है – हॉलीवुड लाइफ

क्रेडिट: SOPA Images/LightRocket via Gett जिमी किमेल लाइव! को वापस लाने के बाद भी सिनसिनाटी ब्रॉडकास्ट ग्रुप ने…

Scroll to Top