Uttar Pradesh

जैविक खेती से चमकी इस किसान की तकदीर, एप्पल बेर की बागवानी से ऐसे हो रही लाखों की कमाई



धीर राजपूत/फिरोजाबाद. देश के कई हिस्सों में जैविक खेती की ओर किसानों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है. कई लोगों ने अपनी नौकरियां छोड़कर जैविक खेती को ही बिजनेस बना लिया है. पंजाब में ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर कंपनी में नौकरी छोड़कर फिरोजाबाद में एक युवा किसान ने बेर की खेती करना शुरू कर दिया है जिससे किसान को लाखों रुपए की पैदावार हो रही है. फिरोजाबाद के छोटे से गांव में रहकर किसान अपने खेतों में बेर की खेती कर रहा है. किसान ने 5 साल से अपने खेतों में बेर का बाग लगा रखा है औरउससे उसे मुनाफा ही मुनाफा हो रहा है.

फिरोजाबाद के नगला केवल गांव में रहने वाले युवा किसान देवी दयाल ने बताया कि वह 5 साल से अपनी दो एकड़ यानी 10 बीघा खेतों में वेस्ट बंगाल से लाए हुए बेर का बाग लगाकर बागवानी कर रहा है. उसने अपने खेतों में एप्पल बेर की बागवानी की हुई है जिससे उसे काफी मुनाफा हो रहा है. वहीं उसने बताया कि इसके रखरखाव के लिए उसने खेतों के चारों तरफ सुरक्षा के लिए तारों का इस्तेमाल किया है जिससे जानवर खेतों में घुसकर नुकसान न कर सकें.

सालाना कमा रहें इतने लाख रुपए

किसान देवी दयाल ने बताया कि एक एकड़ खेत में फसल लगाने में 80,000 रुपए तक का खर्चा आता है. इन बेरों को वह मड़ियों में बेचकर लाखों रुपए कमाता है. वैसे बेर एक से सवा लाख रुपए तक बिक जाता है जिससे किसान को काफी मुनाफा होता है.

ऐसे मिली जैविक खेती करने की प्रेरणा

युवा किसान देवी दयाल ने बताया कि वह पंजाब में एक कंपनी में नौकरी करते थे तभी उन्होंने सोचा कि पंजाब के लोग किन्नू, मौसमी, बेर आदि की खेती कर सकते है तो यूपी में यह क्यों नहीं किया जा सकता और इसके बाद उन्होंने सारी जानकारी जुटाना शुरू की और अपने खेतों में एप्पल बेर की पौधा लगा दी. जिसके बाद 1 साल में ही बाग में बेर आना शुरु हो गए और अब युवा किसान को लाखों की पैदा हो रही है.
.Tags: Firozabad News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 18:38 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 23, 2025

अब थाली में मिलेगा कढ़ी पकोड़ा, आलू-परवल और…, कक्षा 9 से 12 की छात्राओं को मिलेगा मिड-डे-मील, हर साल आएगा 20 लाख का खर्च

उत्तर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई शुरुआत हुई है. अब तक मध्याह्न भोजन केवल कक्षा…

Mohanlal honoured with Dadasaheb Phalke award at 71st National Film Awards ceremony
Top StoriesSep 23, 2025

मोहनलाल को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया

मलयालम सिनेमा के लिए एक गर्व का पल, 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के दौरान, पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

Scroll to Top