Uttar Pradesh

Ghaziabad: मिड डे मील का दूध पीते ही 25 बच्चों को होने लगी उल्टी-दस्त, अस्पताल में कराया गया भर्ती



हाइलाइट्समिड डे मील खाने के बाद स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की तबीयत एकाएक बिगड़ने लगीपूरा मामला गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के प्रेम नगर इलाके के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल का गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश गाजियाबाद के प्राइमरी स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया, जब बच्चों के लिए बनाई गई मिड डे मील खाने के बाद स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की तबीयत एकाएक बिगड़ने लगी. दरअसल, पूरा मामला गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र का है, जहां प्रेम नगर इलाके में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल है. जिसमें रोजाना की तरह बुधवार को भी बच्चों को मिड डे मील बांटी गई थी. जिसके बाद बच्चों को दूध भी दिया गया.

मिड डे मील खाने एवं दूध पीने के बाद एकाएक वहां मौजूद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. मसलन बच्चों को उल्टी, दस्त, पेट में दर्द एवं सिर चकराने की शिकायतें आने लगी. ऐसे में प्राइमरी स्कूल में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बीमार बच्चों को नजदीकी अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा गया. सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी पहुंची साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौका मुआयना करने के लिए पहुंची.

गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधर ने बताया कि मिड डे मील खाने के बाद बच्चों की तबीयत एकाएक खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया जहां सभी बच्चों की हालत स्थिर है. वहीं दूसरी ओर मिडे मील के खाने के सैंपल भी भर लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सैंपल आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि किस वजह से बच्चे बीमार पड़े.
.Tags: Ghaziabad News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 14:56 IST



Source link

You Missed

Omar Abdullah swears on holy Quran, denies alleged alliance talks with BJP in 2024
Top StoriesNov 9, 2025

ओमार अब्दुल्ला ने गुरु ग्रंथ साहिब पर शपथ ली, 2024 में भाजपा के साथ गठबंधन की बातों का खंडन किया

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने होली कुरान पर शपथ ली है, जिसमें वरिष्ठ जम्मू-कश्मीर बीजेपी नेता…

Scroll to Top