T20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच सीमा के तनाव के चलते लंबे समय से कोई भी क्रिकेट सीरीज नहीं हुई है. दोनों टीमें बस आईसीसी के टूर्नामेंट्स और एशिया कप में ही आमने सामने आती हैं. ऐसे में फैंस को इन दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले हर एक मैच का बेसब्री से इंतजार रहता है. ये दोनों टीमें इस साल 14 अक्टूबर को वनडे वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगी. वहीं, अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. इस टूर्नामेंट में भी दोनों टीमों के बीच मैच देखने को मिलेगा. ये मैच किस मैदान पर खेला जाएगा, इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
T20 WC 2024 में इस मैदान पर होगा भारत-पाकिस्तान मैच!
2024 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट में भी भारत और पाकिस्तान के बीच फैंस को मैच देखने को मिलेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मैच यूनाइटेड स्टेट्स के न्यूयॉर्क शहर में खेला जाएगा. यह मैच न्यूयॉर्क के आइजनहावर पार्क (Eisenhower park) में होगा. आईसीसी जल्द इस स्टेडियम को लेकर आधिकारिक फैसला लेगी. इस मैदान में 34,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी. 4 जून से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी और 30 जून को फाइनल मैच खेला जाएगा.
नए फॉर्मेट में खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप
साल 2021 और 2022 टी20 वर्ल्ड कप में पहले दौर के बाद सुपर 12 स्टेज के तहत टूर्नामेंट को आयोजित किया गया था. लेकिन अगले टूर्नामेंट में 2 के बजाए 4 ग्रुप में 20 टीमें बांटी जाएंगी और वहां से क्वालीफाई करने के लिए हर ग्रुप की टॉप-2 टीमों को सुपर-8 में जगह दी जाएगी. सुपर-8 में फिर से दो ग्रुप बनाए जाएंगे जिसमें 4-4 टीमों को रखा जाएगा और दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीम के बीच फाइनल खेला जाएगा.
वर्ल्ड कप 2023 में होगी भिड़ंत
वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्तूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. वहीं, हाल ही में दोनों टीमों के बीच एशिया कप में भिड़ंत हुई थी. दोनों टीमों के बीच पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था और दूसरे मैच में टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की थी.
Bangladesh suspends visa services for Indians amid intensifying political unrest
Hadi, 32, was the founder of Inqilab Moncho, a platform that emerged from last year’s mass protests against…

