Sports

India VS Pakistan clash likely to be held in the Eisenhower park new york during 2024 t20 world cup | T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस मैदान पर होगा भारत-पाकिस्तान मैच! सामने आया ये बड़ा अपडेट



T20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच सीमा के तनाव के चलते लंबे समय से कोई भी क्रिकेट सीरीज नहीं हुई है. दोनों टीमें बस आईसीसी के टूर्नामेंट्स और एशिया कप में ही आमने सामने आती हैं. ऐसे में फैंस को इन दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले हर एक मैच का बेसब्री से इंतजार रहता है. ये दोनों टीमें इस साल 14 अक्टूबर को वनडे वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगी. वहीं, अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. इस टूर्नामेंट में भी दोनों टीमों के बीच मैच देखने को मिलेगा. ये मैच किस मैदान पर खेला जाएगा, इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
T20 WC 2024 में इस मैदान पर होगा भारत-पाकिस्तान मैच!
2024 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) अगले साल  वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट में भी भारत और पाकिस्तान के बीच फैंस को मैच देखने को मिलेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मैच यूनाइटेड स्टेट्स के न्यूयॉर्क शहर में खेला जाएगा. यह मैच न्यूयॉर्क के आइजनहावर पार्क (Eisenhower park) में होगा. आईसीसी जल्द इस स्टेडियम को लेकर आधिकारिक फैसला लेगी. इस मैदान में 34,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी. 4 जून से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी और 30 जून को फाइनल मैच खेला जाएगा.
नए फॉर्मेट में खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप
साल 2021 और 2022 टी20 वर्ल्ड कप में पहले दौर के बाद सुपर 12 स्टेज के तहत टूर्नामेंट को आयोजित किया गया था. लेकिन अगले टूर्नामेंट में 2 के बजाए 4 ग्रुप में 20 टीमें बांटी जाएंगी और वहां से क्वालीफाई करने के लिए हर ग्रुप की टॉप-2 टीमों को सुपर-8 में जगह दी जाएगी. सुपर-8 में फिर से दो ग्रुप बनाए जाएंगे जिसमें 4-4 टीमों को रखा जाएगा और दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीम के बीच फाइनल खेला जाएगा.
वर्ल्ड कप 2023 में होगी भिड़ंत
वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्तूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. वहीं, हाल ही में दोनों टीमों के बीच एशिया कप में भिड़ंत हुई थी. दोनों टीमों के बीच पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था और दूसरे मैच में टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की थी.
 



Source link

You Missed

arw img
Uttar PradeshNov 7, 2025

चावल में कभी नहीं लगेंगे कीड़े, खराब भी चमक उठेगा, इन 3 में कोई भी एक तरीका काफी – न्यूज़18 हिंदी

चावल में कभी नहीं लगेंगे कीड़े, खराब भी चमक उठेगा, इनमें कोई भी एक तरीका काफी प्रभावी बरसात…

After Assam CM's treason case order, Silchar residents sing Tagore song in protest
Top StoriesNov 7, 2025

असम के सीएम के देशद्रोह मामले के आदेश के बाद, सिलचर के निवासी विरोध में टैगोर की गीत गाते हैं

गुवाहाटी: असम के कछार जिले के सिलचर शहर के निवासी एक साथ “अमर सोनार बांग्ला, अमि तोमय भालोबासी”…

Scroll to Top