Uttar Pradesh

UP News: पीलीभीत के DFO की गुहार पर BSA ने स्कूल में की छुट्टी… जानें क्या है वजह



हाइलाइट्सपीलीभीत में अब बाघ की दहशत सरकारी स्कूलों पर भी पड़ने लगी हैडीएफओ के आग्रह पर बीएसए ने स्कूली बच्चों की छुट्टी कर दी गई हैपीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में अब बाघ की दहशत सरकारी स्कूलों पर भी पड़ने लगी है. यहां के एक प्राथमिक स्कूल के पास बाघ की चहल कदमी देखी गई तो स्कूल के गेट के पर ताला लगाकर बच्चों की पढ़ाई होने लगी. उसके बाद ग्रामीणों की निगरानी में बच्चों को घर भेजा जाने लगा. फिलहाल डीएफओ के आग्रह पर बीएसए ने स्कूली बच्चों की छुट्टी कर दी गई है.

पीलीभीत के घुंघचई थाना क्षेत्र में पड़ने वाली डूडा कॉलोनी नंबर 8 में बना प्राथमिक विद्यालय माला रेंज के जंगल के किनारे है. जंगल और स्कूल के बीच एक ही रास्ता है. 2 दिन पहले विद्यालय के पास बाघ पहुंच गया था. उस समय स्कूल में बच्चे नहीं थे. विद्यालय के पास बाघ की चहल कदमी के चलते अधिकांश अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा था. दूसरे दिन यानी कि कल मंगलवार को अभिभावकों की निगरानी में बच्चों को स्कूल बुलाया गया. उसके बाद में गेट में ताला डालकर बच्चों की पढ़ाई कराई गई. गनीमत यह रही कि स्कूल के चारों तरफ चार दीवारी बनी हुई है. छुट्टी में भी सभी बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ ही घर जाने दिया गया.

पीलीभीत के बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार का कहना है कि उनको डीएफओ का फोन आया था और उन्होंने आग्रह किया कि जब तक की बाघ जंगल में ना चला जाए तब तक वह स्कूली छात्रों की छुट्टी कर दें. फिलहाल बीएसए ने अपने प्राथमिक स्कूल में बच्चों की छुट्टी कर दी है. वहीं स्कूली टीचर्स स्कूल आ रहे हैं और में गेट में ताला लगाकर अपना कार्य कर रहे हैं.

पीलीभीत जिले में लगातार बाघ की दहशत अपना आतंक फैला रही है. पहले बाघ की दहशत पड़ोस वालों खेतों में काम करने वाले किसानों को हुआ करती थी. अब यह बाघ बेधड़क गांव में घुस रहे हैं, जिससे गांव में रहने वाले लोगों की दिनचर्या पर असर पड़ रहा है, यहां तक कि अब बच्चों के पढ़ाई के पर भी बाघ का पहरा लग गया है.
.Tags: Pilibhit news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 11:53 IST



Source link

You Missed

Punjab opposition leader Bajwa seeks clarity on SDRF funds amid controversy between AAP-led state govt and Centre
Top StoriesSep 23, 2025

पंजाब के विपक्षी नेता बाजवा ने एसडीआरएफ फंड्स पर स्पष्टता की मांग की है, जिसके बीच आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार और केंद्र में विवाद है।

पंजाब विधान सभा के शीतकालीन सत्र के दौरान प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को राहत और पुनर्वास के…

authorimg
Uttar PradeshSep 23, 2025

अतीक अहमद-मुख्तार अंसारी… सीएम योगी पर बनी फिल्म में दिखाया गया माफियाओं का अंत, देख क्या बोली पब्लिक

अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म ‘अजेय- द अन्टोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ का…

Allahabad High Court stays EOW probe into 558 aided madrasas in UP
Top StoriesSep 23, 2025

उत्तर प्रदेश में 558 सहायता प्राप्त मदरसों की जांच में ईओडब्ल्यू की कार्रवाई पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है।

अदालत में प्रस्तुत किया गया था कि संरक्षण अधिनियम, 1993 की धारा 12 के तहत आयोग की कार्यों…

Scroll to Top