Uttar Pradesh

UP News: नए संसद भवन के तर्ज पर लखनऊ में बनेगी नई विधानसभा, दिसंबर में रखी जा सकती है आधारशीला



हाइलाइट्सनए संसद भवन सेंट्रल विस्टा के तर्ज पर उत्तर प्रदेश को भी नई विधानसभा बिल्डिंग की सौगात मिल सकती हैमिल रही जानकारी के मुताबिक़ दिसंबर 2023 में इसकी आधारशीला रखी जा सकती हैलखनऊ. दिल्ली में बने नए संसद भवन सेंट्रल विस्टा के तर्ज पर उत्तर प्रदेश को भी नई विधानसभा बिल्डिंग की सौगात मिल सकती है. मिल रही जानकारी के मुताबिक़ दिसंबर 2023 में इसकी आधारशीला रखी जा सकती है और 2027 से पहले इसका निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा. दरअसल, मौजूदा विधानसभा की बिल्डिंग 100 सालक से भी अधिक पुरानी है और इसमें जगह भी कम है. भविष्य में सदस्यों की संख्या और जरूरतों को देखते हुए नए विधानसभा की जरूरत महसूस की जा रही है.

गौरतलब है कि नए विधानसभा भवन का प्रस्ताव पहले ही पास हो चुका है. बताया जा रहा है कि मौजूदा विधानसभा भवन 100 साल से अधिक पुराना है और लखनऊ के हजरतगंज में स्थित है. हजरतगंज राजधानी का प्रमुख क्षेत्र है. ऐसे में जब विधानसभा की कार्रवाई चलती है तो ऐसे में आम जनमानस को ट्रैफिक की समस्याओं से भी जूझना पड़ता है. इसके अलावा मौजूदा विधानसभा में जगह की कमी भी महसूस हो रही है.

जानें कहां बनेगी नई विधानसभा जानकारी के मुताबिक मौजूदा विधानसभा लखनऊ के सबसे व्यस्ततम इलाके में मौजूद है. जिसकी वजह से विधानसभा की कार्यवाही के दौरान ट्रैफिक को डाइवर्ट करना पड़ता है. जिससे आम लोगों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है. लिहाजा नया भवन शहर से बाहर उतरेटिया में बनेगा. बताया जा रहा है कि इसके लिए जमीन भी चिन्हित कर ली गई है और दिसंबर में इसकी आधारशीला रखी जा सकती है. कहा यह भी जा रहा है कि नई विधानसभा 2027 से पहले बनकर तैयार हो जाएगी, ताकि मौजूदा सदस्य इसमें कम से कम एक सत्र में हिस्सा ले सकें.
.Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 09:31 IST



Source link

You Missed

Centre to introduce model state cinema regulations and boost film sector, says Minister at 71st National Film Awards
Top StoriesSep 23, 2025

केंद्र सरकार द्वारा राज्य स्तरीय सिनेमा नियमों का प्रस्ताव और फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने की घोषणा : मंत्री ने 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में कहा

नई दिल्ली: केंद्र सरकार देश की फिल्म और मनोरंजन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एक श्रृंखला की…

Trump calls NATO allies funding war against themselves with Russian oil
WorldnewsSep 23, 2025

ट्रंप ने कहा कि नाटो सहयोगी रूसी तेल के खिलाफ युद्ध में अपने साथ ही फंडिंग कर रहे हैं

न्यूयॉर्क, 23 सितंबर 2025 – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को फिर से नाटो के सभी यूरोपीय…

Scroll to Top