India vs Australia ODI Series: 22 सितंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली चयन समिति ने टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया है. लेकिन इस टीम में एक स्टार खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है, ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) हैं. चहल को टीम में मौका ना मिलने पर भारत के एक पूर्व खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है.
चहल ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से की लड़ाई?पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टीम में नहीं चुनने के लिए चयन समिति पर सवाल उठाया है. भज्जी का मानना है कि टीम में 37 साल के स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) से पहले चहल को मौका मिलना चाहिए था. बता दें आर अश्विन ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे मैच पिछले साल जनवरी में खेला था. तब से ही वो भारतीय वनडे टीम से बाहर चल रहे थे.
हरभजन सिंह ने दिया चौंकाने वाला बयान
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने यू ट्यूब चैनल पर कहा, ‘ चहल को इस टीम का हिस्सा होना चाहिए था. उन्हें मौका नहीं दिया गया है। यह मेरी समझ से परे है. या तो चहल ने किसी से लड़ाई की है या किसी ना किसी से कुछ बुरा बोला है, अब मुझे तो नहीं पता कि क्या हुआ है. अगर जो हम सिर्फ और सिर्फ कला को लेकर बात करते हैं तो उनका नाम उस जगह पर होना ही चाहिए था. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि काफी सारे भारतीय खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.’
पहले दो वनडे मैचों के लिए भारत की टीम:
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मो सिराज, प्रसीद कृष्णा .
तीसरे वनडे मैच के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रित बुमराह, मो शमी, मो सिराज.
Senior Gujarat officials under ED scanner as coordinated; searches target top district administration
According to sources, ED officials spent several hours inside the collector’s bungalow examining documents, official records and other…

