Uttar Pradesh

फोटोग्राफी का है शौक.. तो लखनऊ की इस कार्यशाला में जरूर जाएं, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. क्या आपको फोटो खींचने का शौक है या आप एक अच्छे फोटोग्राफर हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. असल में नवाब वाजिद अली शाह लखनऊ चिड़ियाघर में 2 से 8 अक्टूबर तक वन्य जीव प्राणी सप्ताह मनाया जाएगा. इसी के तहत 4 से 6 अक्टूबर तक फोटोग्राफी कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी.

इस कार्यशाला में शहर के जाने-माने कई बड़े फोटोग्राफर भी भाग लेंगे और फोटो कैसे खींचते हैं, फोटो खींचते समय किन-किन बातों का ध्यान रखें और एक कैमरे को कैसे अपनी उंगलियों पर नचाया जाए, यह सब कुछ बताएंगे. इस कार्यशाला में अगर आप भी भाग लेना चाहते हैं तो 4 से 6 अक्टूबर तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं.

पंजीकरण बताई गई तारीखों पर शामिल होकर कर सकते हैं. लखनऊ चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला का फायदा सभी फोटोग्राफर को उठाना चाहिए. खास तौर पर उन फोटोग्राफर को जो फोटो खींचने में दिलचस्पी रखते हैं या जिन्हें फोटो खींचने की कला सीखनी है.

डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाएं और भेजेंनिदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि लखनऊ चिड़ियाघर इस अवसर पर चिड़ियाघर पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म या डॉक्यूमेंट्री जो अधिकतम दो से तीन मिनट की हो इस पर भी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगिता में देश प्रदेश के सभी लोग शामिल हो सकते हैं. उसी शॉर्ट फिल्म या डॉक्यूमेंट्री को यहां पर स्वीकार किया जाएगा जो लखनऊ चिड़ियाघर में ही शूट की गई हो. अपनी शॉर्ट फिल्म या डॉक्यूमेंट्री लखनऊ चिड़ियाघर के ईमेल lkozoowildlifeweek2023@gmail.com पर भेज सकते हैं. शॉर्ट फिल्म या डॉक्यूमेंट्री स्वीकार करने की आखिरी तारीख 28 सितंबर को शाम 5:00 बजे तक ही है. इसके बाद अगर कोई शॉर्ट फिल्म या डॉक्यूमेंट्री भेजता है तो उसे प्रबंधन द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा.
.Tags: Local18, Lucknow news, PhotographyFIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 23:50 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 27, 2025

छठ पूजा 2025: सूर्य को अर्घ्य देने उमड़ा जनसैलाब! बलिया के घाटों पर गूंजे छठी मइया के गीत, रोशन हुई पूरी नगरी

बलिया में छठ महापर्व के चलते पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. गांव-गांव से लेकर घाटों तक महिलाएं श्रद्धा…

Uttarakhand police recovers over Rs 10 crore worth of stolen, lost mobiles through CEIR portal
Top StoriesOct 27, 2025

उत्तराखंड पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से चोरी हुई, खोए गए मोबाइल्स के मूल्य के लगभग 10 करोड़ रुपये की वस्तुएं बरामद की हैं।

उत्तराखंड पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक चोरी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, आधुनिक तकनीक का प्रभावी ढंग से…

Scroll to Top