ICC ODI Rankings: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया वर्ल्ड कप से पहले ही दुनिया की नंबर-1 वनडे टीम बनने की दहलीज पर खड़ी है. भारतीय टीम इस समय बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रही है. भारत ने हाल ही में आठवीं बार एशिया कप की ट्रॉफी जीतने का करिश्मा किया है. वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होना है. टीम इंडिया को उससे पहले 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा.
भारत के पास दुनिया की नंबर-1 टीम बनने का मौका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत के पास दुनिया की नंबर-1 वनडे टीम बनने का मौका है. फिलहाल ICC की मौजूदा वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान की टीम 115 रेटिंग अंकों के साथ टॉप पर है. दूसरे नंबर पर टीम इंडिया काबिज है. हालांकि भारत के भी 115 रेटिंग अंक हैं. पाकिस्तान के 27 वनडे मैचों में 115 रेटिंग अंक हैं और टीम इंडिया के 41 वनडे मैचों में 115 रेटिंग अंक हैं. इस लिहाज से पाकिस्तान को वनडे में नंबर-1 रैंकिंग पर रखा गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-3 से वनडे सीरीज हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया वनडे रैंकिंग में 113 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर फिसल गई है.
बस करना होगा ये काम
भारत के पास दुनिया की नंबर-1 वनडे टीम बनने का मौका है, उसके लिए उसे तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराना होगा. टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 2-1 से हराने में कामयाब रहती है, तो वह दुनिया की नंबर-1 वनडे टीम बन जाएगी. अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-2 से हार जाती है, तो उसका ICC वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने का सपना टूट जाएगा. सिर्फ इतना ही नहीं, 1-2 से वनडे सीरीज हारने की सूरत में टीम इंडिया ICC वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर खिसक जाएगी और ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 पर आ जाएगी.
Resolve issues with Centre to set up Navodayas, SC tells TN
NEW DELHI: The Supreme Court on Monday directed the Tamil Nadu government to have a consultation with the…

