कृष्ण गोपाल द्विवेदी/ बस्ती: उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के विक्रमजोत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में वायरल फीवर का कहर जारी है. जानकारी के मुताबिक अब तक 30 से ज्यादा छात्राएं वायरल फीवर की चपेट में आ चुकी हैं. वायरल फीवर की वजह से कई छात्राओं को इमरजेंसी वार्ड में भी भर्ती किया गया तो वहीं कई छात्राएं बीमार होने के बाद अपने घर भी चली गई हैं. वायरल फीवर की चपेट में जिस तरह से बड़े पैमाने पर छात्राएं बीमार हो रही हैं उस से ने छात्राओं में दहशत का माहौल है.दरअसल कस्तूरबा गांधी विद्यालय ने बढ़ रहे वायरल फीवर को लेकर सीएमओ आरपी मिश्रा और बीएसए अनुप कुमार छात्राओं का हाल जानने पहुंचे. सभी छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. 15 छात्राओं को वायरल फीवर की दवा दी गई. विद्यालय में आरओ प्लांट खराब था जिसपर तत्काल आरओ को सही कराने का निर्देश दिया गया ताकि छात्राओं को शुद्ध पानी पीने के लिए मिल सके, साथ ही परिसर की साफ सफाई और कीटनाशक दवाओं को छिड़कने का निर्देश दिया गया.local 18 से बात करते हुए सीएमओ आरपी मिश्रा ने बताया की छात्राओं के बीमार होने की सूचना पर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया. बच्चियों की मलेरिया, टाइफाइड की जांच की गई, यह सीजनल वायरल फीवर है जिसमे बच्चियों को बुखार और खांसी की शिकायत है. लगातार बच्चियों की जांच की जा रही है उनको दवा दी जा रही है, विद्यालय परिसर में साफ सफाई और पानी की जो समस्या है उस को तत्काल सही कराने का निर्देश दिया गया है..FIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 00:07 IST
Source link
EC releases draft electoral rolls in West Bengal post completion of SIR exercise phase one, 58 lakh voters deleted
The draft electoral rolls were prepared after a four-step process -distribution, submission, digitalisation and data analysis of enumeration…
