Team India Squad For Australia Odi Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से वनडे सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 24 सितंबर को खेला जाएगा. तीसरा मुकाबले 27 सितंबर को सौराष्ट्र में होगा. भारत की वर्ल्ड कप 2023 से पहले यह आखिरी सीरीज है. इस सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए बदला गया कप्तानसीरीज के शुरुआती दो मैचों में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल संभालेंगे. वहीं, तीसरे मैच में रोहित शर्मा ही टीम के कप्तान होंगे. वहीं, पहले दो मैचों से विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को भी आराम दिया गया है. दूसरी ओर आर अश्विन की टीम में एंट्री हुई है.
पहले दो वनडे मैचों के लिए भारत की टीम:
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मो सिराज, प्रसीद कृष्णा .
— BCCI (@BCCI) September 18, 2023
तीसरे वनडे मैच के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रित बुमराह, मो शमी, मो सिराज.
— BCCI (@BCCI) September 18, 2023
ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टार खिलाड़ियों की वापसी
ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को भारत के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान किया था. स्टीव स्मिथ, ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क 18 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं. वहीं, पैट कमिंस के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है. कैमरन ग्रीन भी फिट होकर टीम में लौटे हैं. ये तीन मैच वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाले हैं.
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जॉश इंग्लिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नश लाबुशेन, मिचल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा.
इसे कहते हैं मेहनत…दोस्तों से कर्ज लेकर फुटपाथ पर बेचने शुरू किए कपड़े, आज हैं शोरूम के मालिक – Uttar Pradesh News
Success Story: कहते हैं अगर इंसान के इरादे मजबूत हों और मेहनत करने का जज़्बा हो, तो कोई…

