Sports

IND vs AUS Adam Gilchrist said Rishabh Pant Has Inspired Lot Of Wicket Keepers | Team India: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की वजह से बदल गया वर्ल्ड क्रिकेट! एडम गिलक्रिस्ट भी बन गए फैन



Adam Gilchrist On Rishabh Pant: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं. पंत भले ही आगामी वर्ल्ड कप में खेलने के लिए फिट नहीं है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) का मानना है कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने पिछले छह सालों में अपनी काफी छाप छोड़ी है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच दिसंबर 2022 में खेला था.
ऋषभ पंत की वजह से बदल गया वर्ल्ड क्रिकेट!पिछले साल दिसंबर में कार दुर्घटना में घायल होने वाले पंत (Rishabh Pant) अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं और उनकी अगले साल वापसी करने की संभावना है. उनकी अनुपस्थिति में केएल राहुल (KL Rahul) विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं जबकि ईशान किशन (Ishan Kishan) के मध्यक्रम में विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलने की संभावना है.
एडम गिलक्रिस्ट भी बन गए फैन
गिलक्रिस्ट ने पंत (Rishabh Pant) के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मेरा मानना है कि ऋषभ ने दुनिया भर के विकेटकीपर बल्लेबाजों को अपनी तरह खेलने के लिए प्रेरित किया. यह रोमांचक है कि ऋषभ जैसे युवा खिलाड़ी में इतना प्रभाव छोड़ा. अन्य खिलाड़ियों ने उनका अनुकरण किया और उनकी तरह सकारात्मक रवैये के साथ खेलना शुरू किया है.
ईशान किशन के प्रदर्शन पर कही ये बात
एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) किशन से भी प्रभावित हैं जिन्होंने यह जानते हुए भी कि राहुल पहले विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे, खुद को उसके अनुरूप ढाला. उन्होंने कहा, ‘भारत के पास अच्छे विकल्प हैं. जब राहुल चोटिल होने के कारण बाहर थे तब किशन ने मौकों का अच्छी तरह से फायदा उठाया और उन्होंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया. वह सकारात्मक बना रहा और उन्होंने चयनकर्ताओं को उन्हें टीम में बनाए रखने के लिए मजबूर किया.’
वर्ल्ड कप 2023 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लगभग 400 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले गिलक्रिस्ट ने आगामी वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को लेकर अपनी स्पष्ट राय रखी. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान को सेमीफाइनल में होना चाहिए. इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड सेमीफाइनल में जगह बना सकते हैं.’
(INPUT-PTI)



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top