Uttar Pradesh

गोरखपुर में नगर निगम कर रहा हाईटेक व्यवस्था, कूड़ेदान भरते ही अधिकारियों को आ जाएगा मैसेज



रजत भट्ट/गोरखपुर. गोरखपुर नगर निगम साफ सफाई को लेकर हर वक्त नई-नई व्यवस्थाएं करता रहता है. इस बार नगर निगम शहर को और साफ सुथरा करने के लिए एक नया प्रयास करने जा रहा है. इसके जरिए अब नगर निगम साफ-सफाई को भी हाईटेक कर रहा है. शहर में कुछ ऐसे कूड़ेदान होंगे जो पूरी तरीके से हाईटेक होंगे. ये कूड़ेदान भरते ही अधिकारियों के पास मैसेज आ जाएगा और इस पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा. इस पूरे काम को करने के लिए नगर निगम करीब 10 करोड़ रुपए खर्च करेगा. इस हाईटेक व्यवस्था के जरिए शहर को और साफ सुथरा रखा जाएगा.दरअसल, नगर निगम की ओर से साफ सफाई को लेकर हाईटेक व्यवस्था की जा रही है. वहीं शहर की 10 जगहों को सेलेक्ट कर वहां सोलर सेंसर युक्त स्मार्ट अंडरग्राउंड कूड़ेदान लगाए जाएंगे. यहां कूड़ा भरते ही अधिकारियों के पास मैसेज आ जाएगा. फिर उस जगह पर गाड़ी भेज कर कूड़ेदान को खाली करा के उसे और साफ सुथरा कराया जाएगा. महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने बताया कि वित्त आयोग से मिलने वाले पैसे को स्वच्छता के ऊपर लगाया जाएगा. नगर निगम जिले के सहजनवा में 5 एकड़ जमीन देख रही है. जहां मेडिकल कचरा निस्तारण की योजना बनाई जाएगी.CNG वाहन की होगी जरुरतशहर में कूड़ा उठाने के लिए CNG वाहन के खरीदारी की योजना बनाई जा रही है. सोलर सेंसर युक्त अंडरग्राउंड कूड़ेदान लगाने वाली कंपनी की जिम्मेदारी होगी. वह 3 साल तक इसकी देख रेख करेगी. इस कूड़ेदान के लगने के बाद साफ सफाई हाईटेक होगी. कूड़ेदान भरने के बाद उसे तुरंत खाली कर दिया जाएगा. वहीं 40 लाख रुपयों से हाथ ठेले भी खरीदे जाएंगे..FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 12:56 IST



Source link

You Missed

Dispute over Diwali planning turns violent in Gujarat's Sabarkantha; eight injured, over 25 detained
Top StoriesOct 18, 2025

गुजरात के साबरकांठा में दिवाली की योजना बनाने को लेकर हुए विवाद में हिंसक झड़प, आठ घायल, 25 से अधिक लोग गिरफ्तार

अहमदाबाद: गुजरात के साबरकांठा जिले के प्रांतिज तालुका के माजरा गांव में एक ग्राम देवता मंदिर को लेकर…

Experts question famine claims in Gaza amid serious data concerns
WorldnewsOct 18, 2025

गाजा में भुखमरी के दावों पर विशेषज्ञों की चिंताएं बढ़ रही हैं, डेटा संबंधी गंभीर चिंताओं के बीच

गाजा में भुखमरी की स्थिति पर सवाल उठाए गए हैं गाजा में डोनाल्ड ट्रंप के शांति समझौते के…

दिवाली ट्रिप बनेगी एडवेंचर से भरी! कुंभलगढ़ अभयारण्य मे खुले एडवेंचर के दरवाजे
Uttar PradeshOct 18, 2025

दीपावली पर फायर ब्रिगेड अलर्ट, 5 मिनट में पहुंचेगी मदद, तंग गलियों में दौड़ेंगी फायर बुलेट बाइकें

कानपुर में दीपावली के मौके पर फायर सर्विस विभाग पूरी तरह से तैयार है. सीएफओ दीपक शर्मा ने…

Scroll to Top