रजत भट्ट/गोरखपुर. गोरखपुर नगर निगम साफ सफाई को लेकर हर वक्त नई-नई व्यवस्थाएं करता रहता है. इस बार नगर निगम शहर को और साफ सुथरा करने के लिए एक नया प्रयास करने जा रहा है. इसके जरिए अब नगर निगम साफ-सफाई को भी हाईटेक कर रहा है. शहर में कुछ ऐसे कूड़ेदान होंगे जो पूरी तरीके से हाईटेक होंगे. ये कूड़ेदान भरते ही अधिकारियों के पास मैसेज आ जाएगा और इस पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा. इस पूरे काम को करने के लिए नगर निगम करीब 10 करोड़ रुपए खर्च करेगा. इस हाईटेक व्यवस्था के जरिए शहर को और साफ सुथरा रखा जाएगा.दरअसल, नगर निगम की ओर से साफ सफाई को लेकर हाईटेक व्यवस्था की जा रही है. वहीं शहर की 10 जगहों को सेलेक्ट कर वहां सोलर सेंसर युक्त स्मार्ट अंडरग्राउंड कूड़ेदान लगाए जाएंगे. यहां कूड़ा भरते ही अधिकारियों के पास मैसेज आ जाएगा. फिर उस जगह पर गाड़ी भेज कर कूड़ेदान को खाली करा के उसे और साफ सुथरा कराया जाएगा. महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने बताया कि वित्त आयोग से मिलने वाले पैसे को स्वच्छता के ऊपर लगाया जाएगा. नगर निगम जिले के सहजनवा में 5 एकड़ जमीन देख रही है. जहां मेडिकल कचरा निस्तारण की योजना बनाई जाएगी.CNG वाहन की होगी जरुरतशहर में कूड़ा उठाने के लिए CNG वाहन के खरीदारी की योजना बनाई जा रही है. सोलर सेंसर युक्त अंडरग्राउंड कूड़ेदान लगाने वाली कंपनी की जिम्मेदारी होगी. वह 3 साल तक इसकी देख रेख करेगी. इस कूड़ेदान के लगने के बाद साफ सफाई हाईटेक होगी. कूड़ेदान भरने के बाद उसे तुरंत खाली कर दिया जाएगा. वहीं 40 लाख रुपयों से हाथ ठेले भी खरीदे जाएंगे..FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 12:56 IST
Source link
Dhanbad families refuse relocation; demand technical solution as toxic gas leak persists
Meanwhile, they have given BCCL management an ultimatum of two days; if no concrete solution is found, activities…

