Sports

Mystery Man Who is with asia cup 2023 trophy during celebration prize money throwdown specialist raghu | कौन है ये मिस्ट्री-मैन? जिसने भारतीय खिलाड़ियों संग उठाई Asia Cup ट्रॉफी



Mystery Man, India vs Sri Lanka : धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को कोलंबो में इतिहास रच दिया. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया और रिकॉर्ड 8वीं बार एशिया कप ट्रॉफी अपने नाम की. इस बीच एक मिस्ट्री मैन एशिया कप ट्रॉफी (Asia Cup Trophy) के साथ नजर आया.
सिराज का धमाल, 8वीं बार मिली ट्रॉफी
टीम इंडिया ने साल 2018 के बाद पहली बार एशिया कप का फाइनल जीता. दिलचस्प है कि तब भी टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ही संभाल रहे थे. अब भी उन्होंने ही कप्तानी संभाली और भारतीय टीम को 8वीं बार ट्रॉफी दिलाई. कोलंबो में खेले गए एकतरफा मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को सिर्फ 50 रन पर ऑलआउट कर दिया जिसके बाद 37 गेंदों पर लक्ष्य हासिल करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की. मैच के बाद प्राइज सेरेमनी के दौरान कप्तान रोहित ने पेसर मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की जिन्होंने 6 विकेट लिए. 
सेरेमनी के दौरान दिखा शख्स
एशिया कप जीतने के बाद जब भारतीय खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य ट्रॉफी के साथ जश्न मना रहे थे, उसी दौरान रोहित शर्मा ने एक और शख्स को स्टेज पर बुलाया. उसे फिर ट्रॉफी भी थमा दी. टीवी और स्टेडियम में बैठे लोग ये जानने कि कोशिश करने लगे कि आखिर ये मिस्ट्री मैन है कौन? आपको बता दें कि ये शख्स टीम इंडिया के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट राघवेंद्र उर्फ रघु हैं. 
कई साल से टीम के साथ
राघवेंद्र रघु भारतीय टीम के साथ कई साल से हैं. साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बतौर थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट रघु पहली बार नजर आए. उन्होंने 2014 के इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ में वापसी की और तब से वह भारतीय टीम के स्टाफ का ही हिस्सा हैं. बता दें कि उन्हें महान सचिन तेंदुलकर और मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ की सिफारिश पर ‘थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट’ के रूप में टीम में शामिल किया गया. बेंगलुरु में दोनों ने एनसीए में रघु के थ्रोडाउन का सामना किया था.



Source link

You Missed

Assam’s BTR launches ‘One-Student-One-File’ mission to track holistic student development
Top StoriesSep 18, 2025

असम की बीटीआर ने ‘एक-विद्यार्थी-एक-फाइल’ mission की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों के समग्र विकास को ट्रैक करना है।

गुवाहाटी: असम के बोडोलैंड टेरिटोरियल क्षेत्र (बीटीआर) सरकार ने छात्रों की “इतिहास” बनाने के लिए काम शुरू कर…

Scroll to Top