शाश्वत सिंह/झांसी .कला और पेंटिंग की विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी तो आपने कई बार देखी होगी. लेकिन झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में कला विभाग के शिक्षकों द्वारा पेंटिंग लगाई गई है. उत्तर प्रदेश के राज्य ललित कला अकादमी और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान द्वारा आयोजित कल आचार्य प्रदर्शनी में प्रदेश भर के और खास तौर से बुंदेलखंड क्षेत्र के कला शिक्षकों ने अपनी पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगाई.बुंदेलखंड क्षेत्र के लगभग 50 से अधिक कला के शिक्षकों ने अपनी पेंटिंग इस प्रदर्शनी में लगाई है. प्रदर्शनी का उद्घाटन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय ने इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस प्रदर्शनी को लगाने का उद्देश्य यह है कि कला के विद्यार्थी अपने शिक्षकों की पेंटिंग देखकर यह सीख पाएंगे की कौन सी बारीकियां ऐसी होती हैं जिनका ध्यान एक आर्टिस्ट को रखना चाहिए. पेंटिंग बनाते समय किन मुद्दों का ध्यान रखना चाहिए और सही रंगों का चुनाव कैसे करें. शिक्षकों की पेंटिंग देखकर विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.शिक्षकों की पेंटिंग से सीखेंगे विद्यार्थीललित कला की शिक्षिका और इस प्रदर्शनी की संयोजक डॉ. श्वेता पांडे ने बताया कि ललित कला के शिक्षक अपने कार्यों में कई बार इतने व्यस्त हो जाते हैं कि वह अपने मूल काम पेंटिंग से कई बार दूर हो जाते हैं. ऐसे में यह एक अनोखा मौका है जब शिक्षक अपनी पेंटिंग्स प्रदर्शित करेंगे और विद्यार्थी उनकी पेंटिंग से बहुत कुछ सीख सकेंगे..FIRST PUBLISHED : September 17, 2023, 19:29 IST
Source link
His Life Before Rob Reiner’s Death – Hollywood Life
Image Credit: FilmMagic Nick Reiner, the son of late filmmaker Rob Reiner and his wife, Michele Singer Reiner,…

