Uttar Pradesh

टैटू बनवाने के हैं शौकीन… तो इन बातों का रखें ख्याल, वरना होगा ये बड़ा नुकसान



सिमरनजीत सिंह/शाहजहांपुर: आधुनिकता के इस दौर में शरीर पर टैटू बनवाने का चलन खासा बढ़ा है. आज कल के युवाओं में इसका अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. अगर आप भी शरीर पर टैटू बनवाने के बारे में सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइये. जी हां, आपके शरीर पर बना टैटू भले ही आपको आकर्षक बना सकता है, लेकिन इससे आपके सेहत के कई नुकसान भी हो सकते हैं.

टैटू बनवाने का क्रेज शाहजहांपुर के युवाओं के सर चढ़कर बोल रहा है. युवा खुद को आकर्षक दिखाने के लिए अपने शरीर पर तरह-तरह के टैटू डिजाइन कराते हैं. टैटू बनवाने का चलन पिछले कुछ सालों से खूब चल रहा है. लेकिन यह टैटू आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकते हैं. ज्यादातर युवा बिना सोचे समझे किसी भी टैटू आर्टिस्ट से टैटू बनवा लेते हैं, जो और भी ज्यादा हानिकारक है.

टैटू से हो सकता है स्किन कैंसरत्वचा रोग विशेषज्ञों डॉक्टर रवि मोहन ने बताया कि टैटू बनवाने के दौरान इस्तेमाल की जा रही स्याही की गुणवत्ता अगर सही नहीं है तो ये हानिकारक सकता है. टैटू बनवाने के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली निडिल अगर पहले इस्तेमाल जा चुकी है तो आप कई बीमारियों का शिकार हो सकते हैं. डॉ रवि मोहन कहते हैं कि अति किसी भी चीज की नुकसानदायक होती है. ऐसे में टैटू बनवाना फिर उसको मिटवाना बेहद ही हानिकारक है.

गुणवत्ता का रखें ध्यानडॉक्टर रविमोहन यह अभी कहते हैं कि यह भी तय करता है कि आपने टैटू किस अंग पर बनवाया है और टैटू किस उम्र में बनवाया गया है. वही टैटू बनवाने में इस्तेमाल की गई स्याही और निडिल प्रमाणित कंपनी द्वारा बनाई गई है या नहीं और टैटू आर्टिस्ट भी प्रशिक्षित है या नहीं. अगर इन सब चीजों का ख्याल न रखने पर आप कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं.

बार-बार ना बनवाएं टैटूऐसे में अगर आप अपने शरीर के किसी हिस्से पर टैटू बनवाना चाहते हैं, तो बेहद सोच समझ कर ही टैटू बनवाएं. बार-बार टैटू बनवाना और मिटवाना आपके लिए और भी हानिकारक हो सकता है. इससे  स्किन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी भी हो सकती है.
.Tags: Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : September 17, 2023, 20:12 IST



Source link

You Missed

Devotee dies of suspected heart attack at overcrowded Banke Bihari Temple in UP
Top StoriesOct 16, 2025

उत्तर प्रदेश के बांके बिहारी मंदिर में भीड़भाड़ के कारण एक भक्त की संदिग्ध दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के बाद एक भक्त की मौत हो गई। वहां पर भीड़भाड़…

UP government to develop Gautam Buddha Nagar as hub of urban, experiential tourism
Top StoriesOct 16, 2025

उत्तर प्रदेश सरकार गौतम बुद्ध नगर को शहरी और अनुभवात्मक पर्यटन का केंद्र विकसित करने की योजना बना रही है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नए परियोजना का प्रस्ताव दिया है, जिसका उद्देश्य राज्य को एक व्यापक पर्यटन…

Israel receives body of last female hostage Inbar Hayman from Gaza Strip
WorldnewsOct 16, 2025

इज़राइल ने गाजा स्ट्रिप से अंतिम महिला बंधक इनबर हायमैन का शव प्राप्त किया है।

अम्बेस्डर वॉल्ट्ज़: कोई भी गाजा में पीछे नहीं छोड़ा जाएगा। अमेरिका के संयुक्त राष्ट्र में राजदूत माइकल वॉल्ट्ज़…

Scroll to Top