Sports

टीम इंडिया की जीत पर शोएब अख्तर को आया पाकिस्तान पर गुस्सा! अपने इस रिएक्शन से मचा दिया तूफान| Hindi News



Shoaib Akhtar Reaction: टीम इंडिया के एशिया कप 2023 का खिताब जीतने के बाद रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने एक बयान से तहलका मचा दिया है. शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के एशिया कप 2023 की ट्रॉफी जीतने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जमकर लताड़ा है और अपना गुस्सा जाहिर किया है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने Zee News के क्रिकेट शो ‘The Cricket Show’ के साथ बातचीत की है.
शोएब अख्तर को आया पाकिस्तान पर गुस्सा!
शोएब अख्तर ने कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कई सारी दिक्कतें हैं. ये सभी हमारे मासूम बच्चे हैं. ये वसीम अकरम या वकार यूनिस नहीं हैं. बाबर आजम की कप्तानी में मुझे एग्रेशन की कमी नजर आती है और उनके बॉलिंग चेंजेस में कमी नजर आती है. कप्तान के तौर पर अभी वह ज्यादा मैच्योर भी नहीं हुए हैं. मैं आपको बता दूं कि अगर आने वाले वर्ल्ड कप में बाबर आजम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो शादाब खान और शाहीन अफरीदी वनडे के अगले कप्तान हो सकते हैं.’ 

शोएब अख्तर ने अपने इस रिएक्शन से मचा दिया तूफान 
बता दें कि शोएब अख्तर ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 के फाइनल से पहले टीम इंडिया को चेतावनी दी कि ये कोई खाला जी का घर नहीं है कि भारत आसानी से एशिया कप की ट्रॉफी जीत लेगा. हालांकि जब भारत ने हकीकत में श्रीलंका को फाइनल में आसानी से चित करते हुए एशिया कप की ट्रॉफी जीत ली तो शोएब अख्तर ने अपनी उस बात पर बहुत ही मजेदार रिएक्शन दिया है. शोएब अख्तर ने कहा, ‘आज तो आप लोगों ने यार सभी को मामू बना दिया यार. आपने तो हमारे साथ बहुत बड़ा फ्रॉड किया है कि आपकी तो टीम ठीक नहीं है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. अब ये मैसेज सिर्फ हमारे लिए ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए है कि इंडिया इस बैक.’
एशिया की सबसे बेहतरीन टीम
शोएब अख्तर से Zee News के क्रिकेट शो ‘The Cricket Show’ में पूछा गया कि क्या इस समय जो एशिया की सबसे बेहतरीन टीम है, उसने ही एशिया कप की ट्रॉफी जीती है तो इस पर उन्होंने कहा, ‘जी ये बात बिल्कुल ठीक है और ये बात बिल्कुल जायज है, क्योंकि आपकी टीम सबसे बेस्ट टीम थी लेकिन लगती नहीं थी. आप भी डरे हुए थे और हम भी थोड़ा नर्वस थे कि यार क्या टीम है, इसकी कुछ बात समझ में नहीं आ रही. जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता गया टीम इंडिया की ताकत वापस आती गई और टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन भी वापस आ गया.इंडिया को अब ऐसे ही दुनिया को मारना है.’



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

एके-४७ वाली शाहीन के कितने राज, कहां से की पढ़ाई, कहां की नौकरी, कब आखिरी बार पापा से मिली?

दिल्ली ब्लास्ट में डॉक्टर शाहीन की भूमिका संदिग्ध दिल्ली के लाल किला में सोमवार देर शाम कार में…

Tiburon, California town council unanimously bans all tobacco products sales
HealthNov 12, 2025

कैलिफोर्निया के टिबुरोन शहर परिषद ने एकमत से सभी टोबैको उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है

नई खबर: टिबुरॉन, कैलिफोर्निया में तम्बाकू की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला टिबुरॉन, कैलिफोर्निया के शहर परिषद…

Scroll to Top