Health

Jaggery tea benefits Benefits of jaggery tea in winter and how to make it brmp | Jaggery tea: सर्दियों में गुड़ की चाय पीएं, कई बीमारियां रहेंगी दूर, जानिए बनाने का सरल तरीका और जबरदस्त फायदे



Jaggery tea benefits: सर्दियों के मौसम में ज्यादातर लोग अपने दिन की शुरूआत चाय के साथ करते हैं. आम तौर पर लोग चीनी से बनी चाय ज्यादा पीना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुड़ की चाय चीनी से कहीं ज्यादा आपको फायदा पहुंचाती है. यही वजह है कि हम आपके लिए गुड़ की चाय के फायदे लेकर आए हैं. अगर आपको कभी भी माइग्रेन या फिर सिरदर्द हो तो गाय के दूध में गुड़ की चाय बनाकर पीनी चाहिए. इससे आराम मिलता है.
क्या कहते हैं आयुर्वेद डॉक्टरदेश के मशहूर आयुर्वेद डॉक्टर अबरार मुल्तानी कहते हैं कि  गुड़ की तासीर गर्म होती है. ये शरीर को गर्माहट देने और इम्यूनिटी बढ़ाने का जरिया माना जाता है. ठंड में गुड़ की चाय पीने से जुकाम और कफ से राहत मिलती है. इसके लिए आप गुड़ की चाय में अदरक, काली मिर्च और तुलसी पत्ता डाल कर पिएं. इससे सेवन से आप कफ और जुकाम की समस्या को दूर कर सकते हैं.
गुड़ में पाए जाने वाले पोषक तत्व (nutrients found in jaggery)गुड़ में पाए जाने वाले पोषक तत्वों की बात करें इसमें (Jaggery) में भरपूर मात्रा में विटामिन-ए और बी, फास्फोरस, पोटेशियम, जस्ता, सुक्रोज, ग्लूकोज, आयरन, कैल्शियम, मैग्नेशियम और  मिनरल्स व विटामिन शामिल होते हैं, ये सभी एक स्वस्थ शरीर के लिए जरूरी माने जाते हैं.
गुड़ की चाय कैसे बनाएं (how to make jaggery tea)
सबसे पहले एक पैन में पानी डालें.
जब पानी उबलने लगे तो स्वाद अनुसार थोड़ सा गुड़ मिलाएं.
अब इसमें काली मिर्च, लौंग, इलायची, अदरक और तुलसी का पत्ता मिला सकते हैं.
इस मिश्रण को उतना ही उबालें, जितना आप अपनी रोजाना की चाय को उबालते हैं.
जब इसमें से खुशबू आने लगे तो थोड़ी सी चायपत्ती डाल कर छान लें.
कोशिश करें की इसे बिना दूध के पीएं.
अगर दूध डालना है तो दूध ऊपर से गर्म कर इसमें मिला लें
गुड़ की चाय पीने के जबरदस्त फायदे (Amazing benefits of drinking jaggery tea)
गुड़ की चाय फैट यानी चर्बी को कम करने में मददगार है. इसको नियमित तौर पर पीने से वजन कम करने में भी मदद मिलती है.
गुड़ में प्रचुर मात्रा में आयरन होता है और शरीर को आयरन की जरूरत होती है, क्योंकि यह शरीर के विभिन्न हिस्सों में ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करता है.
गुड़ की चाय के सेवन से आप सर्दी-खांसी की समस्या से राहत पा सकते हैं.
गुड़ की चाय पीने से रक्तचाप भी नियंत्रण में रहता है.
गुड़ की चाय पीने से पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द को कम किया जा सकता है.
गुड़ की चाय पेट को साफ रखने में बहुत ही फायदेमंद है. इसे चाहे तो आप खाने के बाद इसका एक छोटा टुकड़ा खा सकते है.
गुड़ में भरपूर मात्रा में कैल्शियम और फास्फोरस पाया जाता है, इसलिए गुड़ की चाय पीने से हड्डियों को मजबूती मिलती है. 
ये भी पढ़ें: इस वक्त करें ब्लैक कॉफी का सेवन, जानिए वजन घटाने से लेकर तनाव दूर करने तक इसके 5 जबरदस्त फायदे
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

British national facing deportation escapes Delhi airport immigration; search underway
Top StoriesNov 7, 2025

ब्रिटिश नागरिक को निर्वासित करने का सामना करना पड़ रहा है, दिल्ली हवाई अड्डे की प्रवासी शाखा से भागने की कोशिश कर रहा है, तलाश जारी है

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक सुरक्षा लापरवाही की रिपोर्ट हुई है, जब एक ब्रिटिश…

Supreme Court directs authorities to move stray canines to designated shelters
Top StoriesNov 7, 2025

सर्वोच्च न्यायालय ने अधिकारियों को भटकते हुए कुत्तों को निर्धारित आश्रय स्थलों पर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है।

अदालत का आदेश, जिसे तीन भागों में विभाजित किया गया है, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से…

Rajnath Singh asserts NDA's commitment to make India 'corruption free' during Bihar poll campaign
Top StoriesNov 7, 2025

राजनाथ सिंह ने बिहार चुनाव अभियान के दौरान कहा कि एनडीए भारत को ‘भ्रष्टाचार मुक्त’ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

केसरिया: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को एनडीए के नेतृत्व में भारत को “भ्रष्टाचार मुक्त” बनाने के…

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

दुग्ध उत्पादन के लिए टिप्स : नवंबर में बोई जाने वाली यह घास… गाय-भैंसों का दूध तुरंत बढ़ा देगी! दोमट मिट्टी में तुरंत करें बुवाई

बरसीम दुधारू पशुओं के लिए पौष्टिक और रसीला चारा होता है. इसके पौधे में शुष्क पदार्थ की पाचनशीलता…