Sports

Shoaib Akhtar advice to indian cricket team for asia cup final ind vs sl asia cup 2023 khala ka ghar comment | IND vs SL: खाला जी का घर… शोएब अख्तर ने टीम इंडिया को चेताया, आराम से नहीं मिलेगी ट्रॉफी!



India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 : पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज पेसर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने टीम इंडिया को एशिया कप फाइनल से पहले चेताया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम एशिया कप के फाइनल (Asia Cup Final) में श्रीलंका का सामना करेगी. ये मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है. 
फाइनल से पहले मिली हारभारतीय टीम ने एशिया कप 2023 में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया और अपने 5 में से केवल एक मैच हारा. उसे एकमात्र हार सुपर-4 राउंड के मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ मिली. शाकिब अल हसन की टीम के खिलाफ भारत 5 बदलाव के साथ उतरा जिसमें विराट कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया. इस मैच में भारत को 6 रनों से करीबी हार मिली. हालांकि हार के बावजूद भारत ने सुपर-4 में टॉप पर रहते हुए फाइनल का टिकट कटाया.
अभी सब कुछ नहीं खोया है…
इस बीच पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर ने एशिया कप फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया को चेताया. उन्होंने कहा कि श्रीलंकाई टीम फाइनल मैच में भी उलटफेर कर सकती है. शोएब अखतर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘हमें उम्मीद नहीं थी कि भारतीय टीम को बांग्लादेश जैसी टीम से हार झेलनी पड़ेगी. इसे शर्मनाक कहा जाएगा. पाकिस्तान भी श्रीलंका से हार गया. वे एशिया कप से बाहर हो गए हैं, जो और भी शर्मिंदगी भरा है. भारत अब भी फाइनल में है, उन्होंने सब कुछ नहीं खोया है.’
‘ये कोई खाला जी का घर नहीं…’
अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले अख्तर ने आगे कहा, ‘बस टीम इंडिया के लिए एक बड़ी चेतावनी है कि वे मजबूती से वापसी करें और सुनिश्चित करें कि वे फाइनल मुकाबला जीतें. ऐसा तभी होगा, जब टीम इंडिया के खिलाड़ी वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करें. ये कोई खाला जी का घर नहीं है, जहां पर भारतीय खिलाड़ी जाकर आराम से जीत जाएगी. ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. ये एक बेहद मुश्किल मैच होने वाला है. किसी भी टीम को जीत मिल सकती है.’



Source link

You Missed

पालगाम हमले के बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर के अवशेष डल लेक से बरामद
Uttar PradeshSep 21, 2025

आगरा के पेठे की तैयारी कैसे होती है, देश और विदेश में इसकी लोकप्रियता क्यों है, जानें कैसे तैयार होता है पेठा.

आगरा, ताजमहल की नगरी: पेठा सिर्फ एक मिठाई नहीं, बल्कि आगरा की पहचान और गौरव है. यह मिठास…

Unable to answer basic questions on Nicobar project: Congress slams Environment Minister
Top StoriesSep 21, 2025

निकोबार परियोजना पर मूलभूत प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पाने के लिए कांग्रेस ने पर्यावरण मंत्री पर हमला बोला

ग्रेट निकोबार के ट्राइबल काउंसिल की चिंताओं को क्यों अनदेखा किया जा रहा है? क्यों इस परियोजना के…

Scroll to Top