India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 : पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज पेसर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने टीम इंडिया को एशिया कप फाइनल से पहले चेताया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम एशिया कप के फाइनल (Asia Cup Final) में श्रीलंका का सामना करेगी. ये मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है.
फाइनल से पहले मिली हारभारतीय टीम ने एशिया कप 2023 में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया और अपने 5 में से केवल एक मैच हारा. उसे एकमात्र हार सुपर-4 राउंड के मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ मिली. शाकिब अल हसन की टीम के खिलाफ भारत 5 बदलाव के साथ उतरा जिसमें विराट कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया. इस मैच में भारत को 6 रनों से करीबी हार मिली. हालांकि हार के बावजूद भारत ने सुपर-4 में टॉप पर रहते हुए फाइनल का टिकट कटाया.
अभी सब कुछ नहीं खोया है…
इस बीच पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर ने एशिया कप फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया को चेताया. उन्होंने कहा कि श्रीलंकाई टीम फाइनल मैच में भी उलटफेर कर सकती है. शोएब अखतर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘हमें उम्मीद नहीं थी कि भारतीय टीम को बांग्लादेश जैसी टीम से हार झेलनी पड़ेगी. इसे शर्मनाक कहा जाएगा. पाकिस्तान भी श्रीलंका से हार गया. वे एशिया कप से बाहर हो गए हैं, जो और भी शर्मिंदगी भरा है. भारत अब भी फाइनल में है, उन्होंने सब कुछ नहीं खोया है.’
‘ये कोई खाला जी का घर नहीं…’
अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले अख्तर ने आगे कहा, ‘बस टीम इंडिया के लिए एक बड़ी चेतावनी है कि वे मजबूती से वापसी करें और सुनिश्चित करें कि वे फाइनल मुकाबला जीतें. ऐसा तभी होगा, जब टीम इंडिया के खिलाड़ी वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करें. ये कोई खाला जी का घर नहीं है, जहां पर भारतीय खिलाड़ी जाकर आराम से जीत जाएगी. ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. ये एक बेहद मुश्किल मैच होने वाला है. किसी भी टीम को जीत मिल सकती है.’
Maharashtra farmer gets Rs 6 aid for crop losses; says can’t even buy cup of tea with it
Tangde said, “I have just two acres of land. I got a message that Rs 6 have been…

