अखंड प्रताप सिंह/कानपुर. यूपी के कानपुर की जाम सबसे बड़ी समस्या है. वहीं, कानपुर के पनकी पड़ाव रेलवे क्रॉसिंग पर रोजाना जाम लगता है, लेकिन अब शहरवासियों को इस जाम से छुटकारा मिलेगा. यहां पर रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर 4 लाइन ओवर ब्रिज बनेगा. इससे न सिर्फ आवागमन आसान हो जाएगा बल्कि जाम की समस्या से भी निजात मिल सकेगी.दरअसल दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर पड़ने वाली यह क्रॉसिंग हमेशा जाम से जूझती है. काफी समय से यहां पर रेलवे के ऊपर ओवर ब्रिज की मांग चल रही थी. अब ब्रिज का रास्ता साफ हो गया है. मल्टी डाइमेंशनल पुल की डिजाइन और एस्टीमेट तैयार कर शासन को भेज दिया गया है. अब जल्द ही वहां पर इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी और इस पुल पर काम चालू हो जाएगा. शासन की ओर से इस पुल के लिए सहमति दे दी गई है. इस पुल पर लगभग 293 करोड़ रुपये की लागत आएगी.लोगों को जाम से मिलेगी निजातअभियंता अरविंद कुमार सागर ने बताया कि डिजाइन बनाकर तैयार हो गया है. फीजिबिलिटी रिपोर्ट एस्टीमेट बनाकर शासन को भेज दिया गया है. जल्दी वहां से सहमति आने के बाद इस पर आगे कार्य होगा. वहीं, गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मथानी ने बताया कि पुल का डिजाइन और एस्टीमेट शासन को भेज गया है और शासन की ओर से सहमति दे दी गई है. जल्दी वहां से पूरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट आ जाएगी और इस पुल का काम शुरू हो जाएगा. इस पुल के बन जाने से लोगों को जाम से निजात मिलेगी. इस रूट से लाखों लोग रोजाना गुजरते हैं, उन्हें अब जाम से नहीं जूझना पड़ेगा..FIRST PUBLISHED : September 17, 2023, 13:25 IST
Source link

Gehlot meets Lalu in attempt to diffuse tensions within Mahagathbandhan; says Bihar win ‘extremely important’
Congress candidates are also up against the CPI, another alliance partner, in three other seats.Even as Gehlot earlier…