Sports

BIG Update as Sanju Samson returns home amid asia cup 2023 rajasthan royals update picture before ind vs sl final | Asia Cup : एशिया कप छोड़कर विदेश पहुंच गया भारत का ये स्टार खिलाड़ी, सामने आया बड़ा अपडेट



IND vs SL, Asia Cup 2023 Final : भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप (Asia Cup-2023) का फाइनल मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आज यानी 17 सितंबर को खेला जाना है. इस बीच भारतीय टीम से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. टीम का स्टार बल्लेबाज फाइनल मैच से पहले विदेश पहुंच गया है. 
कोलंबो में ट्रॉफी के लिए भिड़ंतकोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका की टीमें (IND vs SL) एशिया कप ट्रॉफी के लिए आमने-सामने होंगी. इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है. यदि खेल 17 सितंबर को पूरा नहीं हो सका तो फिर इसे रिजर्व डे यानी 18 सितंबर को पूरा किया जा सकता है. भारत ने सुपर-4 में टॉप पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई. वहीं, दासुन शनाका की कप्तानी वाली टीम ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया.
फाइनल से पहले लौटे
इस बीच अपडेट है कि भारत का एक खिलाड़ी विदेश पहुंचा है. जिस स्टार खिलाड़ी का जिक्र हो रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि संजू सैमसन (Sanju Samson) हैं. संजू सैमसन एशिया कप फाइनल मुकाबले से पहले शारजाह चले गए हैं. वह ट्रैवल रिजर्व के तौर पर टीम के साथ श्रीलंका गए थे. विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के फिट होने के बाद टीम से जुड़ने के चलते संजू को लौटना पड़ा. संजू को टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका.
टीम ने शेयर की तस्वीर
संजू सैमसन की आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. संजू शारजाह पहुंचे हुए हैं, राजस्थान रॉयल्स टीम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया. इसके कैप्शन में लिखा है- जहां भी वह जाते हैं.. इसके बाद इमोजी में ‘फायर’ बनाया है.

एशियन गेम्स टीम में भी नहीं मिला मौका
संजू सैमसन को एशिया कप में तो मैच खेलने का मौका मिल नहीं पाया, उन्हें एशियन गेम्स के लिए चुनी गई टीम में भी जगह नहीं मिली. चीन में होने वाले एशियन गेम्स में भारतीय टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के पास है. वहीं, विकेटकीपर के तौर पर जीतेश शर्मा और प्रभसिमरन सिंह को शामिल किया गया है.



Source link

You Missed

'Living freely in India', Sheikh Hasina says she won’t return to Bangladesh under ‘illegitimate’ rule
Top StoriesOct 29, 2025

भारत में स्वतंत्र रूप से रहने का अधिकार है, शेख हसीना ने कहा कि वह अवैध शासन के तहत बांग्लादेश वापस नहीं जाएंगी

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, जिन्होंने पिछले वर्ष अपने देश छोड़कर नई दिल्ली में निर्वासित जीवन जीना…

Men need double the exercise women do to prevent heart disease, study finds
HealthOct 29, 2025

पुरुषों को दिल की बीमारी से बचने के लिए महिलाओं की तुलना में दोगुना व्यायाम करना होगा, एक अध्ययन से पता चलता है।

नई दिल्ली: एक नए शोध से पता चला है कि पुरुषों को महिलाओं की तुलना में दिल की…

Scroll to Top