Sports

Virat Kohli Reaction After Groundsman Leaves Him Scared On The Field asia cup 2023 | Virat Kohli: बाल-बाल बचे विराट कोहली! श्रीलंका में हो सकता था हादसा, सामने आया Video



Virat Kohli Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल श्रीलंका में एशिया कप खेल रही है. टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया का  श्रीलंका से होगा. ये मैच 17 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, सुपर-4 के आखिरी मैच में टीम इंडिया को बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को आराम दिया गया था. लेकिन वह मैच के दौरान काफी एक्टिव नजर आए और ब्रेक के दौरान खिलाड़ियों को पानी पिलाते हुए भी दिखाई दिए. इस बीच भारत बनाम बांग्लादेश के मैच के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह गाड़ी से टकराने से बाल-बाल बचे हैं.
बाल-बाल बचे विराट कोहली!सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें विराट कोहली (Virat Kohli) बाउंड्री लाइन के पास खड़े नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनका ध्यान डगआउट की तरफ था. उसी समय एक मैदानकर्मी कवर को ढकने में मदद करने वाली गाड़ी के साथ उनके करीब पहुंच जाता है. गाड़ी को अचानक पास में देखकर विराट कोहली डर जाते हैं और उछलकर बाउंड्री के पार पहुंच जाते हैं. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को एडिट भी किया गया है, जिसमें विराट का प्राइसलेस रिएक्शन फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
 
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) September 15, 2023
विराट कोहली बने वाटर बॉय    
विराट कोहली (Virat Kohli) इस मैच के दौरान बॉल बॉय बनकर महफिल लूट ले गए. वह अपने साथी मोहम्मद सिराज के साथ मैच के दौरान प्लेयर्स को पानी पिलाते दिखे. टीममेट्स के लिए ड्रिंक्स ले जा रहे विराट कोहली ने अनोखे अंदाज में दौड़ लगाई तो देखने वाले हैरान रह गए. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी छाया रहा.
 
— Sahid Pathan (@Sahidpathan69) September 15, 2023
टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया को इस मैच में 266 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन उसके 10 खिलाड़ी 49.5 ओवर में 259 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. शुभमन गिल ने जरूर शतक जड़ा. उन्होंने 133 गेंदों का सामना किया और 121 रनों की अपनी पारी में 8 चौके, 5 छक्के जड़े. वहीं, रोहत शर्मा खाता तक नहीं खोल पाए. डेब्यूटेंट तिलक वर्मा भी प्रभावित नहीं कर सके और महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और रवींद्र जडेजा भी टीम को जीत नहीं दिला सके.



Source link

You Missed

Michigan healthcare worker placed on leave over Charlie Kirk comments
HealthSep 16, 2025

मिशिगन के स्वास्थ्य सेवा कर्मी को चार्ली किर्क के बयानों के कारण छुट्टी पर रखा गया है।

न्यूयॉर्क, 14 सितंबर – एक हेल्थकेयर वर्कर डेट्रॉइट, मिशिगन में हेनरी फोर्ड हेल्थ में काम करता है, को…

MP youth loses life in industrial mishap after moving with father for work
Top StoriesSep 16, 2025

मध्य प्रदेश के एक युवक की मौत कारखाने में हादसे में हुई, जो अपने पिता के साथ काम के लिए शहर छोड़कर आया था

अहमदाबाद: मध्य प्रदेश से आए एक युवक ने अपने पिता के साथ गुजरात में एक बेहतर जीवनशैली की…

Scroll to Top