Uttar Pradesh

UP Politics: संजीव राजपूत के लिए लकी है 15 का अंक, समाजवादी गढ़ इटावा में भाजपा जिलाध्यक्ष बने



इटावा. भारतीय जनता पार्टी हाई कमान ने संजीव राजपूत पर एक बार फिर से भरोसा जताते हुए उनको जिला अध्यक्ष घोषित किया है. राम मंदिर आंदोलन के मुख्य अगुआकर भगवा प्रहरी पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेहद करीबी माने जाने वाले संजीव राजपूत के लिए 15 का अंक बेहद मुफीद माना जा रहा है. एक बार फिर से संजीव राजपूत के लिए 15 का अंक भाग्यशाली साबित हुआ. पहली दफा 15 अगस्त 2021 को संजीव जिलाध्यक्ष बने, 15 सितंबर 2023 को दोबारा जिलाध्यक्ष बने.

बता दें कि अजय धाकरे की जिला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष रहे संजीव राजपूत को भाजपा ने अचानक से बड़ा निर्णय लेते हुए अजय धाकरे के स्थान पर संजीव राजपूत को पदोन्नति प्रदान करते हुए 15 अगस्त 2021 की देर शाम को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया था. संजीव राजपूत के कार्यकाल में भाजपा ने मैनपुरी लोक सभा उपचुनाव लड़ा, इसमें इटावा जिले की जसवंतनगर विधानसभा आती है, जबकि दूसरा नगरीय निकाय चुनाव लड़ा. भले ही भाजपा को इन दोनों चुनाव में असफलता हाथ लगी हो, बावजूद इसके पार्टी ने किसी नए चेहरे पर दांव लगाने के स्थान पर उन पर ही भरोसा जताया है.

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और इटावा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया की पहल का ही नतीजा यह है. माना जा रहा है कि ओबीसी वर्ग से ताल्लुक रखने वाले संजीव राजपूत पर भाजपा हाई कमान में अपना भरोसा दूसरी दफा जताया हो. ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पूर्व जिलाध्यक्ष बदलकर किसी तरह का कोई जोखिम मोल लेना नहीं चाहती थी. शायद यही कारण है कि संजीव राजपूत को जिलाध्यक्ष के रूप में बरकरार रखा.

दरअसल, भाजपा इटावा के पिछड़ा वर्ग खासकर लोधी समाज को लोकसभा से पूर्व नाराज करके किसी तरह का कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहती थी. भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने वर्तमान जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत पर भरोसा जताते हुए उन्हें दोबारा जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है. जिलाध्यक्ष राजपूत ने कहा कि जिस तरह से भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया है. उस पर वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे.

उन्होंने कार्यकारिणी में फेर बदल पर कहा कि जब प्रदेश और क्षेत्र में बदलाव होता है तो जिला कार्यकारिणी में बदलाव किया जाएगा. ऐसा आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए और भाजपा की हैट्रिक विजय को देखते हुए लिया जाना बहुत जरूरी है. संगठन के कार्यों में कार्य करने वाले व्यक्तियों को जिला कार्यकारिणी में जगह दी जाएगी. वर्तमान में 22 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी में दो पद संजीव राजपूत के जिलाध्यक्ष बनने के समय से ही रिक्त चल रहे हैं. इनमें महामंत्री और उपाध्यक्ष का पद शामिल है.

बता दें कि उपाध्यक्ष से पदोन्नत कर जिलाध्यक्ष बनने के बाद उपाध्यक्ष पद रिक्त चल रहा है, जबकि महामंत्री रहे करन सिंह राजपूत के 2022 में विधान सभा चुनाव से पूर्व भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो जाने की वजह से महामंत्री का पद भी रिक्त चल रहा है. इस बार यह दोनों पद भर जाएंगे ऐसी संभावना नजर आ रही है. वर्तमान में 20 पदाधिकारियों में तीन महिला जिला पदाधिकारी हैं.

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष की रेस में दो दर्जन नाम बताए गए थे. लेकिन, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और इटावा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया के करीबी होने के चलते संजीव राजपूत को एक बार फिर से जिला अध्यक्ष के रूप में भाजपा हाई कमान ने नामित किया है.
.Tags: 2024 लोकसभा चुनाव, Etawah latest news, Etawah news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, UP news, UP politics, लोकसभा चुनाव राजनीतिFIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 14:01 IST



Source link

You Missed

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ-दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य हवा में खराबी के बाद फ्रीजिंग मंगोलिया के मार्ग में डाल दिया गया है

नई दिल्ली: मंगलवार को हुए एक तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया के सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली बोइंग 777 विमान…

Ukraine makes significant progress toward EU membership, Zelenskyy says
WorldnewsNov 5, 2025

यूक्रेन यूरोपीय संघ में सदस्यता के लिए महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है, ज़ेलेंस्की ने कहा है

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि उनका देश यूरोपीय संघ (ईयू) का सदस्य देश बनने…

पत्रकार ने कश्मीर और PoK की कर दी तुलना, बताई ऐसी बातें, जानकर आपको होगा गर्व
Uttar PradeshNov 5, 2025

सुपर कंप्यूटर से बदलेगी सीएसजेएमयू की तस्वीर, अब पढ़ाई और रिसर्च होगी तेज

कानपुर में तकनीकी क्षेत्र में एक बड़ी छलांग, सीएसजेएमयू में सुपर कंप्यूटिंग हब की स्थापना कानपुर में छत्रपति…

Scroll to Top