Health

What will happen If You Dont Drink Water For 2 Days Paani Nahi Peene Ke Nuksan | Life Without Water: अगर 2 दिनों तक पानी पीने को न मिले तो क्या होगा? जानिए सेहत पर कैसा होगा असर



What will happen If You Don’t Drink Water For 2 Days: हमारे शरीर का ज्यादातर हिस्सा पानी से ही बना है, यही वजह है कि पानी हमारे जीवन का अभिन्न अंग है. इसके बिना हमारी हमारे सेहत और जिंदगी के कोई मायने नहीं रह जाते. कई बार बाढ़, सूखे या किसी वीरान जगह फंस जाने की वजह से आपको कई दिनों तक पानी नहीं मिलता, जिसकी वजह से आप परेशान हो जाते हैं. आइए जानते हैं कि जब आपको 32 दिनों तक एक बूंद पीने का पानी न मिले तो सेहत पर कैसा असर पड़ेगा. 

पानी की कमी से क्या होगा
1. डिहाइड्रेशन (Dehydration)डिहाइड्रेशन एक गंभीर स्थिति हो सकती है जब हम दो दिनों तक पानी नहीं पीते. हमारा शरीर बिना जल के सही तरीके से काम नहीं करेगा, ऐसे में दिल की धड़कन तेज हो सकती है, त्वचा और मुंह में सूखापन आ सकता है, इसके अलावा मानसिक स्थिति भी पूरी तरह बिगड़ सकती है.
2. एनर्जी की कमी (Lack Of Energy)पानी की कमी के कारण हमारी एनर्जी का लेवल भी घट सकता है. हमारे मांसपेशियों में दर्द और थकान आ सकती है, जिससे हम अपनी डेली लाइफ की नॉर्मल एक्टिविटीज को सही से अंजाम नहीं दे पाएंगे.
3. पेशाब और किड़नी पर बुरा असरपानी की कमी के कारण यूरिन की मात्रा कम हो सकती है, जिससे किडनी को ज्यादा दबाव बढ़ सकता है.  ये नॉर्मल वॉटर लेवल बैलेंज को बिगाड़ सकता है और किड़नी की बिमारी हो सकती है.
4. हेल्थ इमरजेंसी2 दिनों तक पानी की कमी आपके लिए हेल्थ इमरजेंसी की तरह है. इसमें दिमागी कमजोर, कोरोनिक डिजीज और शरीर के तापमान में जबरदस्त बदलाव जैसी शिकायत हो सकती है.

सुरक्षित रहने के उपाय
1. सही मात्रा में पानी पीना: हमें दिन में कम से कम 8-10 गिलास पानी पीना चाहिए.
2. तरल पदार्थों से भरपूर डाइट लेना: सब्जियों, फलों, दूध, और जूस के जरिए हाइड्रेट रहा जा सकता है.
3. गर्मियों में खाना खाने के बाद पानी पीना: गर्मियों में पानी की कमी को पूरा करने के लिए खाना खाने के बाद भी पानी पीना चाहिए.
(Disclaimer:प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

ECI seizes cash, liquor, drugs worth over Rs 100 crore in Bihar polls crackdown
Top StoriesNov 1, 2025

बिहार चुनाव अभियान में ईसीआई ने 100 करोड़ से अधिक की नकदी, शराब और नशीली दवाओं को जब्त किया

नई दिल्ली: भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने बिहार विधानसभा चुनावों को मुक्त, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए…

Surrendered Maoist leader Bhupathi's message to active members in video message released by police
Top StoriesNov 1, 2025

माओवादी नेता भूपति का एक्टिव मेम्बर्स के लिए वीडियो संदेश, जिसे पुलिस ने जारी किया है।

पूर्व वरिष्ठ माओवादी नेता मल्लोजुला वेंगोपाल राव, जिन्हें भूपति के नाम से भी जाना जाता है, ने महाराष्ट्र…

शादी की शॉपिंग के लिए खास हैं दिल्ली के ये बाजार, दुल्हनों की है पहली पसंद
Uttar PradeshNov 1, 2025

सहारनपुर को मिली दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात, जानें किन स्‍टेशनों को मिलेगा

Saharanpur latest news : वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने से सहारनपुर, रुड़की, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर…

Scroll to Top