Sports

Captain Shakib Al Hasan Statement after Bangladesh crashed out of Asia Cup 2023 beat india in super 4 match | Asia Cup 2023 : एशिया कप से बाहर होने पर बुरी तरह भड़के कप्तान, सबके सामने इस खिलाड़ी का लिया नाम!



Captain Statement, IND vs BAN : बांग्लादेश ने भले ही एशिया कप (Asia Cup-2023) के सुपर-4 राउंड के मैच में शुक्रवार रात भारतीय टीम को मात दी लेकिन उसका सफर वहीं खत्म भी हो गया. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने मैच के बाद अपनी बात रखी. 
बांग्लादेश की रोमांचक जीतशाकिब अल हसन की कप्तानी वाली बांग्लादेशी टीम ने एशिया कप (Asia Cup-2023) के सुपर-4 राउंड के आखिरी मैच में भारत को 6 रन से हरा दिया. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने कप्तान शाकिब (80) और तौहीद हृदय (54) के अर्धशतकों की मदद से 8 विकेट पर 265 रन बनाए, इसके बाद टीम इंडिया 49.5 ओवर में 259 रन पर ऑलआउट हो गई.
शाकिब ने दिया बड़ा बयान
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैच के बाद कहा, ‘हमने उन लोगों को मौका दिया, जो ज्यादा नहीं खेले हैं. कोलंबो में पिछले कुछ मैचों के बाद हमने सोचा था कि स्पिनर अच्छा प्रदर्शन करेंगे. भारत के खिलाफ मुकाबले में मैं जल्दी उतरा और क्रीज पर बिताने के लिए मेरे पास वक्त था. यह एक चुनौतीपूर्ण विकेट था जहां पेसर्स को मदद मिली. जब गेंद पुरानी हो गई तो ये और आसान हो गया.’ शाकिब ने मेहदी हसन को लेकर कहा, ‘ये गेंदबाजी करने का आसान समय नहीं था, वह गेंदबाजी करने आए और हमें सफलता दिलाई. उन्होंने अंत में पांच ओवर भी फेंके जो एक स्पिनर के लिए आसान नहीं होते हैं.’
खिलाड़ियों की चोट से निराश
शाकिब इस बीच अपनी टीम के खिलाड़ियों की चोट को लेकर निराश दिखे. उन्होंने कहा, ‘भारत के खिलाफ मैच में तंजीम हसन ने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की और दो विकेट निकालकर दिए. हमें बहुत अच्छी टीम मिली है. बहुत सारे खिलाड़ी चोटिल हो गए और कुछ अंदर-बाहर होते रहे. इससे हमें बड़ा नुकसान हुआ. मुझे लगता है कि हम विश्व कप में एक खतरनाक टीम होंगे.’
गिल ने जड़ा शतक, फिर भी हारी टीम
मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में इस मैच में बांग्लादेश के 3 विकेट 28 रन तक गिर गए. फिर शाकिब ने 85 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 80 रन बना दिए. तौहीद ने 54 और नासुम अहमद ने 44 रनों का योगदान दिया. भारतीय पारी 49.5 ओवर में 259 के कुल स्कोर पर खत्म हो गई. ओपनर शुभमन गिल ने शतक जड़ा और 133 गेंदों पर 121 रनों की अपनी पारी में 8 चौके, 5 छक्के जड़े. शाकिब को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.



Source link

You Missed

Twelve Maoist cadres led by CCM surrender in Chhattisgarh’s Rajnandgaon
Top StoriesDec 8, 2025

चत्तरगढ़ के राजनंदगांव में सी सी एम के नेतृत्व में बारह माओवादी कार्यकर्ता आत्मसमर्पण कर गए।

चत्तीसगढ़ में बीजेपी के शासन के बाद से लगभग 2,300 माओवादी हो गए हैं जिन्होंने आत्मसमर्पण किया है।…

SC declines urgent hearing on IndiGo cancellations, says Centre already acting as lakhs stranded
Top StoriesDec 8, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने इंडिगो की रद्दियों पर तुरंत सुनवाई ठुकराई, केंद्र ने कहा कि पहले से ही लाखों लोग फंसे हुए हैं

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को इंडिगो के द्वारा सैकड़ों उड़ानों को रद्द करने के लिए केंद्र…

SC notice to Karnataka CM on plea challenging his election from Varuna constituency in 2023
Top StoriesDec 8, 2025

कर्नाटक के मुख्यमंत्री के 2023 में वरुणा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के उनके निर्वाचन के चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के वरुणा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव…

Scroll to Top