Uttar Pradesh

JP बिल्डर सोसायटी का बुरा हाल, करोड़ों के फ्लैट में फूटा पानी का फव्वारा



विजय कुमार/नोएडा. नोएडा में बिल्डरों द्वारा बनाई गई सोसाइटियों का कुछ ही सालों में बुरा हाल हो गया है. कहीं किसी सोसाइटी में लोगों को पानी कि शिकायत है तो कहीं सोसाइटी में मेंटेनेंस नहीं हो पा रही है. ताजा मामला नोएडा के सेक्टर 128 स्थित जेपी विशटाउन की केलिप्सो कोर्ट सोसायटी का है, जहां के एक फ्लैट में रहने वाले रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के घर में पानी का फव्वारा फूट गया और पूरे घर में पानी-पानी हो गया. इससे घर में रखा तमाम कीमती सामान भी खराब हो गया.

नोएडा के सेक्टर 128 में स्थित जेपी विशटाउन की केलिप्सो कोर्ट सोसायटी में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी देश दीपक वर्मा ने एक फ्लैट लिया, यह सोचकर की रिटायरमेंट के बाद वह आराम से अच्छी सोसायटी में अच्छा जीवन यापन करेंगे. करीब 2 करोड़ 70 लाख रुपये में उनके द्वारा यह फ्लैट लिया गया था, लेकिन कुछ ही सालों में मकान की हालत ख़राब हो गई.

बीती रात फ्लैट में फायर फाइटिंग के लिए लगाए गए पॉइंट से अचानक ही पानी का फव्वारा फूट गया और देखते ही देखते पूरे घर में गंदा पानी भर गया. इससे उनके घर में रखा तमाम कीमती सामान भी खराब हो गया.

अचानक घर के अंदर ही फूटा गंदे पानी का फव्वारारिटायर्ड आईएएस अधिकारी देश दीपक वर्मा की पत्नी रीता दीपक ने बताया कि वर्ष 2015 में उनके द्वारा यह घर लिया गया था. उन्होंने सोचा था कि रिटायरमेंट के बाद आराम से इस घर में रहेंगे, लेकिन बीती रात करीब 10.30 बजे घर के अंदर फायर फाइटिंग के लिए लगाए गए पॉइंट में से अचानक पानी का फव्वारा फूटने लगा.

पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि उनका ड्राइंग रूम पूरी तरह से पानी से भर गया. वहीं उनकी तमाम कीमती और पुरानी किताबें, कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर और तमाम कारपेट भी गंदे पानी से भीगने के कारण खराब हो गए.

खानापूर्ति में लगा बिल्डर प्रबंधनघर में पानी भरने की शिकायत के बाद जब घर के लोगों ने बिल्डर प्रबंधन से शिकायत की तो काफी देर बाद बिल्डर प्रबंधन की तरफ से लोग उनके फ्लैट में पहुंचे और खानापूर्ति कर चले गए. जिस तरह से बिल्डर प्रबंधन की तरफ से फ्लैट में रिपेयरिंग का काम किया है. घर वालों को लगता है कि कहीं एक बार फिर से यह घटना दोबारा ना हो जाए.

वहीं पूरे मामले को लेकर जब हमने जेपी बिल्डर प्रबंधन के आला अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया तो कोई भी अधिकारी इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए सामने नहीं आया.
.Tags: Greater noida news, Local18, Noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 15, 2023, 20:24 IST



Source link

You Missed

ममता कुलकर्णी विवाद नहीं थमा.... कौन हैं टीना मां? क्यों उन्हें बनाना पड़ा अलग अखाड़ा, तस्वीरें बताती हैं असली कारण
Uttar PradeshNov 4, 2025

ममता कुलकर्णी विवाद नहीं थमा…. कौन हैं टीना मां? क्यों उन्हें बनाना पड़ा अलग अखाड़ा, तस्वीरें बताती हैं असली कारण

प्रयागराज में किन्नर अखाड़े के भीतर चल रहे मतभेद आखिरकार खुलकर सामने आ गए, जिसके बाद “सनातनी किन्नर…

Scroll to Top